संजू सैमसन और तिलक वर्मा नहीं, सूर्यकुमार यादव ने इन खिलाड़ियों को दिया धन्यवाद; ड्रेसिंग रूम का खास वीडियो आया सामने

Neeraj
सूर्यकुमार यादव ने की अपने खिलाड़ियों की तारीफ (Photo Credit- Screenshot/BCCI)
सूर्यकुमार यादव ने की अपने खिलाड़ियों की तारीफ (Photo Credit- Screenshot/BCCI)

Suryakumar Yadav Speech in dressing room video: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने एक और टी-20 सीरीज पर कब्जा जमाया है। दक्षिण अफ्रीका को उनके घर में किसी भी फॉर्मेट में हराना आसान काम नहीं है, लेकिन भारत की युवा टीम ने ये करके दिखाया है। जब टीम के अधिकतर सीनियर खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में थे तब एक युवा टीम के साथ सूर्यकुमार ने 3-1 से सीरीज जीती है। इस जीत में तिलक वर्मा जैसे युवा बल्लेबाज की अहम भूमिका रही जिन्होंने अंतिम दो मैचों में लगातार शतक लगाए।

Ad

संजू सैमसन ने भी सीरीज के पहले और आखिरी मैच में शतक जड़ा। वरुण चक्रवर्ती ने शानदार वापसी करते हुए बेहतरीन गेंदबाजी की। कुल मिलाकर इस युवा टीम ने भविष्य के सुनहरा होने का संदेश दिया है। सीरीज जीतने के बाद सूर्यकुमार ने ड्रेसिंग रूम में अपने खिलाड़ियों पर खूब प्यार लुटाया जिसका वीडियो BCCI ने शेयर किया है।

सूर्यकुमार यादव ने इन खिलाड़ियों को कहा धन्यवाद

सूर्यकुमार ने सबसे पहले तो अपनी टीम के सभी खिलाड़ियों को सीरीज जीतने के लिए बधाई दी और फिर उन्होंने कुछ खास लोगों को नाम लेकर स्पेशल धन्यवाद दिया। उन्होंने इस सीरीज में एक भी मैच नहीं खेल पाने वाले विजयकुमार वैशाख, जितेश शर्मा और यश दयाल को खास तौर पर धन्यवाद कहा। उन्होंने इन खिलाड़ियों को एक भी मैच नहीं खेलने के बावजूद टीम को हर तरीके से सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद कहा और फिर पूरे ड्रेसिंग रूम में उनके लिए खूब तालियां बजी।

सपोर्ट स्टॉफ की भी जमकर की सराहना

सूर्यकुमार ने टीम के सपोर्ट स्टॉफ की खूब तारीफ की क्योंकि उन्हें लगता है कि सपोर्ट स्टॉफ की बदौलत ही उनकी टीम इस तरह का खेल दिखा सकी। सूर्यकुमार ने बताया कि डरबन पहुंचते ही उन्होंने तय कर लिया था कि सीरीज में टीम किस तरह खेलने वाली है और इसे सफल बनाने में सपोर्ट स्टॉफ का योगदान अतुलनीय रहा। इस सीरीज में वीवीएस लक्ष्मण हेडकोच की भूमिका निभा रहे थे। उनके साथ साईराज बहुतुले और ऋषिकेश कानितकर भी मौजूद थे।

सूर्यकुमार ने इसके साथ ही ये बताया कि अब वो घरेलू क्रिकेट खेलने जा रहे हैं। उन्होंने भारत पहुंचकर घरेलू क्रिकेट खेलने जा रहे सभी खिलाड़ियों को अग्रिम शुभकामना दी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications