कप्तान के रूप में सूर्यकुमार यादव का जलवा बरकरार, इन 4 टीमों के खिलाफ जीत चुके हैं टी20 सीरीज

भारतीय क्रिकेट टीम (Photo Credit - @BCCI)
भारतीय क्रिकेट टीम (Photo Credit - @BCCI)

SuryaKumar Yadav Record As a Captain In T20I : सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को चौथे टी20 मुकाबले में बुरी तरह हरा दिया। टीम इंडिया ने 135 रनों से जीत हासिल की। पहले खेलते हुए भारत ने निर्धारित 20 ओवर्स में 1 विकेट के नुकसान पर 283 रनों का विशाल स्कोर बनाया। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 148 रन पर ढेर हो गई। इस जीत के साथ ही सूर्यकुमार यादव ने अपनी कप्तानी के रिकॉर्ड को बरकरार रखा है।

Ad

हम आपको बताते हैं कि सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम को किन-किन टीमों के खिलाफ सफलता हाथ लगी।

5.ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से हराया

पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के तुरंत बाद यह सीरीज खेली गई थी। भारतीय टीम ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में 4-1 से जीत हासिल की थी। उस सीरीज में कप्तान के तौर पर सूर्यकुमार यादव का बल्ला भी चला था।

4.दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज रही थी ड्रॉ

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में जब पिछले साल भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज खेली गई थी तो वो 1-1 से बराबर रही थी। दक्षिण अफ्रीका ने एक मुकाबले में डकवर्थ-ल्युइस नियम की बदौलत भारत को हराया था। हालांकि इसके बावजूद वो सीरीज जीतने में कामयाब नहीं रहे थे। भारत ने एक मैच जीता था और एक मैच बारिश की वजह से नहीं हो पाया था।

3.श्रीलंका को 3-0 से हराया

गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया का पहला टूर श्रीलंका का था। उस दौरान दोनों देशों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली गई थी। जिसमें सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने तीनों ही मैचों में जबरदस्त जीत हासिल की थी।

2.बांग्लादेश को 3-0 से हराया

इसी साल 6 अक्टूबर से लेकर 12 अक्टूबर के बीच भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली गई थी जिसमें टीम इंडिया ने बांग्लादेश को तीनों ही मैचों में बुरी तरह हरा दिया था। तीसरे टी20 में तो भारत ने 133 रनों से जीत हासिल की थी।

Ad

1.दक्षिण अफ्रीका को 3-1 से हराया

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत की यह अब तक की सबसे बेहतरीन टी20 सीरीज जीत कही जा सकती है। टीम इंडिया ने 3-1 से दक्षिण अफ्रीका को उनके ही घर में बुरी तरह हरा दिया। तीसरे टी20 मुकाबले में भारत ने 283 रन का स्कोर बनाकर नया रिकॉर्ड कायम कर दिया।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications