सूर्यकुमार यादव ने जोफ्रा आर्चर के खिलाफ पहली ही गेंद पर छक्का मारने को लेकर दी प्रतिक्रिया

सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के प्रमुख बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) के खिलाफ पहली ही गेंद पर छक्का मारने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। सूर्यकुमार यादव के मुताबिक उन्हें पहले से ही पता था कि जोफ्रा आर्चर कौन सी गेंद डालेंगे।

सूर्यकुमार यादव ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान किया था। उन्हें अपने डेब्यू मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था लेकिन दूसरे मैच में जब उनकी बैटिंग आई तो फिर उन्होंने क्रीज पर आते ही जोफ्रा आर्चर के खिलाफ शानदार छक्का लगा दिया। उनके इस शॉर्ट को देखकर हर कोई हैरान था।

ये भी पढ़ें: "अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में 3 मैच होते तो ज्यादा अच्छा होता"

सूर्यकुमार यादव ने पहली गेंद पर लगाए गए छक्के को लेकर दिया बयान

मुंबई इंडियंस द्वारा अपलोड किए गए वीडियो में सूर्यकुमार यादव ने अपने उस छक्के को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

लोग हमेशा मुझसे जोफ्रा आर्चर के खिलाफ उस छक्के के बारे में पूछते हैं। मुझे पता था कि वो आईपीएल में कैसी गेंदबाजी करते थे। नए बल्लेबाज के क्रीज पर आने पर वो कैसी गेंद उसे डालते थे। मैं जानता था कि वो शॉर्ट पिच बॉलिंग जरुर करेंगे और उन्होंने ऐसा ही किया। मुझे नहीं पता कि अगर वो अलग गेंदबाजी करते तो मैं कैसा शॉट खेलता। लेकिन मैंने अच्छा शॉट लगाया और उससे खुश हूं।

इससे पहले सूर्यकुमार यादव ने अपनी पहली इंटरनेशनल पारी को लेकर भी बयान दिया था। उन्होंने कहा था,

अगर आपने देखा हो तो मैं उस वक्त काफी उत्साहित था। निश्चित तौर पर मैं खुश नहीं था क्योंकि रोहित शर्मा तुरंत आउट हुए थे। लेकिन जब वो अंदर जा रहे थे तो मैं काफी एक्साइटेड था। मैं दौड़कर बल्लेबाजी के लिए पहुंचा। इस मौके का इंतजार मैं काफी समय से कर रहा था। ड्रेसिंग रूम में बैठे हुए मैं यही सोच रहा था कि मैच कब शुरु होगा ? मुझे कब बैटिंग का मौका मिलेगा?

ये भी पढ़ें: "IPL में अपने आपको साबित करने के लिए मैं पर्याप्त मौके की तलाश में हूं"

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता