Suryakumar Yadav with Team India players: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले चार मैचों की टी20 सीरीज का आगाज हो चुका है। सीरीज का पहला मुकाबला 8 नवंबर को डरबन में खेला गया। जहां टीम इंडिया ने जीत हासिल की। मैच के हीरो विकेटकीपर सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन रहे। जिन्होंने पारी का आगाज करते हुए 50 गेंदों में 107 रनों की विस्फोटक शतकीय पारी खेली, जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी चुना गया। संजू सैमसन के शतक के बीच टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने दमदार पारी खेलते हुए 2 बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए लिए।भारत की इस शानदार जीत की भारतीय फैंस के साथ- साथ क्रिकेटर्स ने भी खुशी मनाई। वहीं कल शाम यानी (9 नवंबर) को सूर्यकुमार यादव ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें सभी खिलाड़ी रेस्टोरेंट में डिनर करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं इस पोस्ट पर एक फैन ने कमेंट कर मजेदार बात कही।सूर्यकुमार यादव ने शेयर की पोस्टसूर्यकुमार यादव ने शनिवार शाम अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है, जिसमें कप्तान सूर्या सभी खिलाड़ियों के साथ एक रेस्टोरेंट में डिनर करते हुए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, समेत अन्य क्रिकेटर्स नजर आए। पोस्ट के कैप्शन में लिखा A table full of love and laughter (आगे लव इमोजी शेयर की है)। क्रिकेटर्स की तस्वीर पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं। View this post on Instagram Instagram Postवहीं एक फैन ने पोस्ट पर मजेदार कमेंट कर लिखा कि बिल किसने दिया? एक दूसरे फैन ने कमेंट कर लिखा कि संजू सैमसन ने इस फोटो को क्लिक किया था (आगे हार्ट इमोजी शेयर की है)। वहीं तीसरे फैन ने मजेदार कमेंट कर लिखा कि मैं तो संजू बाबा को देखने आया था भाऊ आप भी ना फोटो तो संजू बाबा से लीवा रहे हो (आगे हार्ट इमोजी शेयर की है)सूर्यकुमार यादव की पोस्ट पर फैंस ने किए मजेदार कमेंट (photo credit: instagram/surya_14kumar)बता दें कि क्रिकेटर्स जब भी कोई पोस्ट शेयर करते हैं तो फैंस को भी अपनी बात कहने का मौका मिल जाता है। हालांकि, कई यूजर्स ट्रोल भी कर देते हैं। इसी वजह से खिलाड़ी भी काफी सोच-समझकर ही इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर देते हैं।