भारतीय क्रिकेट टीम में इस वक्त सबसे अच्छे फॉर्म में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) चल रहे हैं। उन्होंने पिछले करीब एक साल में एक के बाद एक कई शानदार पारियां खेली हैं। सूर्या को उनके अनोखे शॉट्स के लिए जाना जाता है। उनके पास कई खास शॉट्स हैं, जिन्हें वो आसानी से खेलते हैं, जबकि बाकी बल्लेबाजों के लिए वही शॉट खेलना काफी मुश्किल होता है। इस वजह से सूर्यकुमार यादव की तुलना एबी डीविलियर्स से की जाती है, लेकिन फिर भी सूर्या एक शॉट डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) से सीखना चाहते हैं।
साउथ अफ्रीका के डेवाल्ड ब्रेविस को भी मिनी एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) कहा जाता है। सूर्या उनसे "नो लुक शॉट" (No look shot) सीखना चाहते हैं। ब्रेविस अक्सर एक शॉट खेलते हैं, जिसमें उनका सर नीचे रहता है, वह गेंद की तरफ नहीं देखते और गेंद बाउंड्री पार 6 रन के लिए चली जाती है।
सूर्या और ब्रेविस की मजेदार वीडियो चैट
ये दोनों खिलाड़ी आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं और मुंबई इंडियंस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें सूर्या और ब्रेसिव वीडियो कॉल पर कुछ मजेदार बातें करते हुए नजर आ रहे हैं। इसी बातचीत के दौरान सूर्या ने ब्रेविस से कहा कि,
"जैसे तुम बल्लेबाजी करते हो, मैं कभी-कभी सिर्फ तुम्हारी नकल करने की कोशिश करता हूं। तुम्हें मुझे एक चीज सिखानी होगी। तुम कैसे वो नो-लुक शॉट, नो लुक सिक्स खेलते हो? मैं वो शॉट तुमसे सीखना चाहता हूं।"
अपने सीनियर प्लेयर के इस आग्रह पर ब्रेविस ने कहा कि वो अपने ट्रेडमार्क शॉट को सिखाने के बदले सूर्यकुमार यादव से वो सभी वाइड रेंज शॉट सीखना चाहते हैं, जो उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप में खेले थे।
"मुझे काफी अच्छा लगेगा। यह मेरे लिए सम्मान की बात होगी, लेकिन मैं भी आपसे बहुत सारे शॉट्स सीखना चाहता हूं, जो आपने वर्ल्ड कप में खेले थे। मेरा नो-लुक शॉट नेचुरली आता है। यह अज़ीब है। मुझे नहीं पता। यह सिर्फ हो जाता है। मुझे हमेशा ऐसा लगता है कि अगर मैं अपना सर नीचे रखूंगा, तो उससे मुझे मदद मिलेगी। और फिर वो शॉट अपने-आप लग जाता है।"
डेवाल्ड ब्रेविस 2022 अंडर-19 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने 84.33 की शानदार औसत से 506 रन बनाए थे। उसके बाद उन्होंने 5 बार आईपीएल जीतने वाली टीम मुंबई इंडियंस के साथ अपना आईपीएल डेब्यू किया था।
आईपीएल 2022 में ब्रेविस ने अपना पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेला था, जिसमें उन्होंने 19 गेंदों में 29 रनों की पारी खेली थी। उसी पारी के दौरान उन्होंने वरुण चक्रवर्ती की एक गेंद पर आईपीएल में पहली बार नो लुक शॉट के जरिए छक्का लगाया था। उसके बाद से ब्रेविस ने कई बार नो-लुक शॉट खेला है।