'पति पत्नी और वो...' सूर्यकुमार यादव की बीवी ने साझा की अनदेखी पोस्ट; शेयर किया स्पेशल कैप्शन

Photo Credit: Devisha Shetty and Suryakumar Yadav Instagram Snapshots
Photo Credit: Devisha Shetty and Suryakumar Yadav Instagram Snapshots

Suryakumar Yadav and his Wife with T20 World Cup trophy: बारबडोस में भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच हुए फाइनल मुकाबले के बाद सूर्यकुमार यादव और उनकी पत्नी देविशा शेट्टी को टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी के साथ सोते हुए देखा गया। इस वाकये की दिल छूने वाली तस्वीरों को फैंस सोशल मीडिया पर काफी पसंद कर रहे हैं।

Ad

शनिवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से धूल चटाई और ख़िताब अपने नाम किया। 17 सालों के लम्बे इंतजार के बाद टीम इंडिया टी20 चैंपियन बनी।

मेन इन ब्लू की यादगार जीत के बाद, देविशा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने पति और वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की। पहली तस्वीर में दोनों मिलकर ट्रॉफी को निहारते हुए नजर आ रहे हैं। दूसरी तस्वीरें में पति-पत्नी ट्रॉफी को बीच में रखकर सोते हुए दिख रह हैं।

देविशा ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'आज रात अच्छी नींद आएगी।'

आप भी देखें यह तस्वीरें:

Ad

देविशा के इस पोस्ट को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और उनकी प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं। एक फैन ने लिखा, 'सूर्या भाई ने वर्ल्ड कप पकड़ा।'

गौरतलब हो कि सूर्यकुमार यादव का टूर्नामेंट में प्रदर्शन अच्छा रहा। वह रोहित शर्मा के बाद टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 8 मैचों में 28.42 की औसत से 199 रन बनाए, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल रहे।

डेविड मिलर के कैच को लेकर सूर्यकुमार यादव ने दी प्रतिक्रिया

फाइनल मुकाबले में सूर्यकुमार यादव द्वारा 20वें ओवर में डेविड मिलर का पकड़ा हुआ कैच शायद ही कोई भारतीय फैन कभी भूल पाएगा। मुकाबले के बाद उन्होंने इस कैच को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'अब यह कहना आसान है। लेकिन उस समय ऐसा लगा जैसे कोई ट्रॉफी सीमा रेखा के पार दूसरी तरफ जा रही है। लेकिन हां उस पल में आपको नहीं लगता कि गेंद सीमा रेखा पार करके छक्के के लिए जाएगी।'

उन्होंने आगे कहा, 'जो कुछ भी मेरे नियंत्रण में था, मैंने उसे आजमाया और उस समय हवा भी एक अच्छा कारक थी इससे मुझे थोड़ी मदद मिली। हमने अपने फील्डिंग कोच के साथ बहुत सारे अभ्यास सत्र किए हैं और इस तरह के कई कैच पकड़े हैं। इसलिए जब इस तरह के कैच की बात आती है, तो हमारी सूझबूझ बहुत महत्वपूर्ण होती है।'

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications