सूर्यकुमार यादव ने अपने कैच से पलटा मैच, BCCI सचिव जय शाह ने दिया बड़ा अवॉर्ड, Watch Video

सूर्यकुमार यादव को बेस्ट फील्डर मेडल अवॉर्ड मिला (Photo Credit - @BCCI)
सूर्यकुमार यादव को बेस्ट फील्डर मेडल अवॉर्ड मिला (Photo Credit - @BCCI)

Suryakumar Yadav Won Best Fielder Medal Award : टी20 वर्ल्ड कप 2024 का टाइटल जीतने के बाद टीम इंडिया के प्रमुख बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को खास अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में जबरदस्त तरीके से डेविड मिलर का कैच पकड़ा था और इसी वजह से उन्हें बेस्ट फील्डर मेडल का अवॉर्ड दिया गया। उन्हें ये अवॉर्ड बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने दिया।

सूर्यकुमार यादव दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मैच में बल्ले से पूरी तरह फ्लॉप रहे। वो 4 गेंद पर सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि सूर्या ने मैच का सबसे अहम कैच पकड़ा और शायद इसी कैच को पकड़ने की वजह से टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप का टाइटल जीतने में कामयाब रही।

दरअसल आखिरी ओवर में दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 16 रन चाहिए थे और डेविड मिलर पूरी तरह से सेट होकर खेल रहे थे। कप्तान रोहित शर्मा आखिरी ओवर की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या को देते हैं और पहली ही गेंद पर मिलर ने लॉन्ग-ऑन की तरफ एक करारा शॉट खेला और गेंद हवा में काफी ऊपर गई। एक समय पर ऐसा लगा कि गेंद सीमा रेखा से बाहर जाकर गिरेगी, लेकिन सूर्यकुमार यादव ने बेहतरीन फील्डिंग का नजारा पेशा किया।

सूर्यकुमार यादव ने अपने कैच से पलटा मैच

उन्होंने पहले प्रयास में ही गेंद को लपक लिया लेकिन इस दौरान वह अपना संतुलन खोने वाले थे। इसलिए सूर्या ने बाउंड्री लाइन के पार जाने से पहले गेंद को हवा में ऊपर उछाल दिया और बाद में मैदान के अंदर आकर आसानी से गेंद को कलेक्ट कर लिया। सूर्या के इस जबरदस्त कैच ने मैच का पासा पलट दिया। अगर वो ये कैच ना पकड़ते तो शायद टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी ना जीत पाती।

सूर्यकुमार यादव बल्ले से भले ही फ्लॉप रहे लेकिन अपने एक कैच से उन्होंने भारत को इतिहास बनाने का मौका दे दिया और इसी वजह से उन्हें बेस्ट फील्डर का मेडल दिया गया। आप भी देखिए ये वीडियो किस तरह बीसीसीआई सचिव जय शाह ने उन्हें सम्मानित किया।

आपको बता दें कि भारतीय टीम ने दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का टाइटल अपने नाम किया है। टीम इंडिया ने 11 साल बाद आईसीसी का कोई टाइटल जीता।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications