Suryansh Shedge Brilliant Performance In SMAT 2024 : सैय्यद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला मुंबई ने अपने नाम कर लिया है। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में मुंबई ने फाइनल मैच में मध्य प्रदेश को हराया और खिताब अपने नाम किया। मुंबई की इस जीत में कई खिलाड़ियों का बेहतरीन योगदान रहा लेकिन एक खास युवा खिलाड़ी की चर्चा सबसे ज्यादा हो रही है। इस खिलाड़ी ने अपनी जबरदस्त पारी से फाइनल मैच में अचानक मैच का पासा ही पलट दिया।
दरअसल फाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में 8 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए। इसके जवाब में मुंबई ने एक समय 3 विकेट पर ही 100 रन बना लिए थे। सूर्यकुमार यादव ने 35 गेंद पर 48 रनों की तूफानी पारी खेली। हालांकि इसके बाद 129 रन तक 5 विकेट गिर गए और ऐसा लगा कि मुंबई इंडियंस कहीं यह मुकाबला गंवा ना दे। हालांकि सूर्यांश शेगड़े ने तूफानी पारी खेल अचानक मैच का पासा पलट दिया। सूर्यांश ने महज 15 गेंद पर 3 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 36 रन बनाकर मैच को पूरी तरह से एकतरफा कर दिया।
सूर्यांश शेगड़े आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स टीम का हैं हिस्सा
इस पारी के बाद सूर्यांश की चर्चा काफी ज्यादा हो रही है। उन्होंने इससे पहले भी मुंबई के लिए सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 8 गेंद पर 36 रन और 12 गेंद पर नाबाद 36 रन बनाए थे। इसके बाद आज जब फाइनल मुकाबले में टीम को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी तब एक बार फिर उन्होंने परफॉर्म करके दिखाया। इसी वजह से उनकी काफी तारीफ हो रही है। सूर्यांश शेगड़े की अगर बात करें तो वो आईपीएल 2025 में भी खेलते हुए नजर आएंगे। वो आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की टीम का हिस्सा हैं। पंजाब ने उन्हें आईपीएल ऑक्शन के दौरान महज 30 लाख की रकम में खरीदा था। ऐसे में सुर्यांश टीम के लिए काफी जबरदस्त साबित हो सकते हैं।
आपको बता दें कि सूर्यांश ने सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में खेलते हुए टीम को टाइटल जिताया और आईपीएल में भी वो श्रेयस अय्यर की कप्तानी में ही खेल सकते हैं। क्योंकि अय्यर भी पंजाब की ही टीम का हिस्सा हैं।