कोरोना वायरस की वजह से सिडनी टेस्ट मैच में केवल 25 प्रतिशत ही दर्शक होंगे

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड

कोरोना वायरस की वजह से भारत और ऑस्ट्रेलिया (Australia vs India) के बीच सिडनी में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। इस टेस्ट मुकाबले में केवल 25 प्रतिशत क्राउड को ही इजाजत दी जाएगी। कोरोना वायरस की वजह से ये अहम फैसला लिया गया है।

इस फैसले के बाद अब लगभग 10 हजार दर्शकों को ही सिडनी टेस्ट मैच के लिए इजाजत मिलेगी। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला सात जनवरी से शुरु होगा। 7news.com.au की रिपोर्ट के मुताबिक जो भी टिकट बिके हैं उनके पैसे रिफंड कर दिए जाएंगे और सोमवार से नए सिरे से टिकटों की बिक्री होगी।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अंतरिम चीफ एग्जीक्यूटिव निक हॉक्ले ने कहा,

क्राउड को कम करने से सोशल डिस्टेंसिंग में मदद मिलेगी। हम टिकट खरीदने वाले फैंस का आभार प्रकट करते हैं कि उन्होंने अभी तक अपना धैर्य बनाए रखा और आज से हमने रिफंड की प्रक्रिया शुरु कर दी। सीटिंग प्लान को नए सिरे से बनाने के बाद दोबारा से टिकट सेल किए जाएंगे। टिकट केवल उन्हीं को दिए जाएंगे जिन्होंने चार जनवरी को पांच बजे तक तक पहले ही सीट खरीद ली है। वहीं बाकी बचे हुए टिकट पांच जनवरी के AEDT में सेल किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें: आईपीएल के 4 स्टार खिलाड़ी जो सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी जबरदस्त प्रदर्शन कर सकते हैं

सिडनी टेस्ट मैच को सुरक्षित बनाने के लिए प्रयास जारी - क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया

निक हॉक्ले ने आगे कहा कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया न्यू साउथ वेल्स के साथ प्लेयर्स, स्टाफ, मैच अफिशियल्स, ब्रॉडकास्टर्स और फैंस के बीच उचित बायो-सिक्योरिटी बबल के लिए मिलकर काम कर रहा है। हम ये सुनिश्चित करना चाहते हैं कि सिडनी टेस्ट मैच एक पूरी तरह से सुरक्षित माहौल में खेला जाएगा।

आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में सात जनवरी से तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। दोनों ही टीमें अभी तक एक-एक मुकाबला इस सीरीज में जीत चुकी हैं।

ये भी पढ़ें: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में भारतीय गेंदबाजों के 3 यादगार और बेहतरीन स्पेल

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now