भारतीय टीम में ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टी20 टीम में कुछ बदलाव हुआ है। हाल ही में भारतीय टीम में शामिल किये गए वरुण चक्रवर्ती को टीम से बाहर होना पड़ा है। वरुण चक्रवर्ती भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जाएँगे। वरुण चक्रवर्ती के स्थान पर टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में टी नटराजन को शामिल किया गया है।
बीसीसीआई ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि वरुण चक्रवर्ती कंधे की चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जाएंगे। उनकी जगह सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज टी नटराजन को शामिल किया गया है। गौरतलब है कि टी नटराजन ने आईपीएल में काफी बेहतर क्रिकेट का नजारा पेश किया था। वरुण चक्रवर्ती के जाने से टीम में परिवर्तन हो गया है।
टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
विराट कोहली, शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन, रविन्द्र जडेजा, वॉशिंगटन सुन्दर युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, टी नटराजन।
गौरतलब है कि आईपीएल में बेहतरीन खेल के कारण वरुण चक्रवर्ती को भारतीय टीम का हिस्सा बनाया गया था लेकिन चोट के कारण उन्हें बाहर होना पड़ा है। उनकी जगह टीम में शामिल किये गए टी नटराजन ने भी काफी प्रभावित करने वाला खेल दिखाया और 16 विकेट चटकाए। इसलिए उन्हें बेहतरीन खेल का इनाम देते हुए बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टी20 टीम में शामिल कर लिया।
भारतीय टीम के जिन खिलाड़ियों ने आईपीएल में हिस्सा लिया था, वे अपने अभियान की समाप्ति के बाद टीम के बायो बबल में शामिल होते जा रहे हैं। विराट कोहली भी टीम के बायो सिक्योर्ड बबल से जुड़ गए हैं। पत्नी की प्रेगनेंसी के कारण विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एडिलेड टेस्ट के बाद वापस भारत लौट आएँगे। वह पिता बनने वाले हैं इसलिए पत्नी के साथ रहेंगे।