T10 लीग 2019: पहले दिन खेले गए सभी मैचों की रिपोर्ट, युवराज सिंह अपने पहले मैच में हुए बुरी तरह फ्लॉप

Enter caption
पहले

आबुधाबी में टी10 के तीसरे सीजन की शुरुआत हुई और पहले दिन कुल मिलाकर 3 मुकाबले खेले गए। गत विजेता नॉर्दन वॉरियर्स ने मराठा अरेबियंस को 9 विकेट से हराया, दूसरे मैच में दिल्ली बुल्स ने डेक्कन ग्लेडिएटर्स को 7 विकेट से हराया। तीसरा मुकाबला टीम आबु धाबी और क्लंदर्स के बीच टाई रहा। ग्रुप ए में दिल्ली बुल्स 2 अंकों के साथ पहले स्थान पर हैं, तो ग्रुप बी में नॉर्दन वॉरियर्स 2 अंकों के साथ पहले स्थान पर हैं।

पहले मुकाबले की बात करें तो मराठा अरेबियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरों में 88-6 का स्कोर बनाया। नॉर्दन वॉरियर्स ने इस लक्ष्य को एक विकेट खोकर ही 7 ओवर की समाप्ति में हासिल कर लिया। दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह टी10 में अपनी पहली पारी में सिर्फ 6 रन बनाकर हुए आउट। गत विजेता के लिए आंद्रे रसेल ने 24 गेंदों में 58 रनों की धुआंधार पारी खेली, जिसमें 6 छक्के और 4 चौके शामिल थे। मराठा अरेबियंस की शुरुआत बेहद खराब रही थी और 35 रनों तक 4 बड़े विकेट गंवा दिए थे।

यह भी पढ़ें: आईपीएल 2020 के लिए सभी टीमों द्वारा रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट

अंत में वो तो डसुन शनाका ने 19 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 37 रन बनाते हुए टीम का स्कोर 88 तक पहुंचाया। नॉर्दन वॉरियर्स के लिए आंद्रे रसेल और क्रिस वुड ने 2-2 विकेट लिए, तो नुवान प्रदीप और रेयाद एमरिट को एक-एक विकेट मिला।

नॉर्दन वॉरियर्स की शुरुआत भी बेहद खराब रही और उन्होंने तीसरे ओवर में ही सैम बिलिंग्स (1) का विकेट 12 के स्कोर पर गंवा दिया था। हालांकि रसेल ने आकर मैच का रुख बदला, इस बीच लसिथ मलिंगा की खराब गेंदबाजी का फायदा भी उन्होंने उठाया, उन्होंने मैच में 4 नो बॉल डाली। रसेल ने जॉर्ज मुनसे (16 गेंदों में 24 रन) के साथ मिलकर 79 रनों की नाबाद साझेदारी करते हुए टीम को जीत दिलाई। रसेल को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

दूसरे मैच में डेक्कन ग्लेडिएटर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान शेन वॉटसन (31 गेंदों में 57 रन) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 102-1 का स्कोर बनाया। दिल्ली बुल्स ने कप्तान इयोन मॉर्गन (27 गेंदों में 52 रन) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत आखिरी ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। दिल्ली बुल्स की तरफ से खेलते हुए भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान को एक भी विकेट नहीं मिला। इयोन मॉर्गन को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

तीसरा मैच में टीम आबु धाबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कोरी एंडरसन (22 गेंदों में 43 रन) की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर 103-6 का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में क्लंदर्स की टीम भी 103-3 का स्कोर ही बना पाई और यह मैच टाई हो गया। क्लंदर्स के लिए कप्तान डेविड मलान (18 गेंदों में 33 रन) को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now