T10 League 2019: मराठा अरेबियंस टीम की पूरी जानकारी, युवराज सिंह और लसिथ मलिंगा जैसे दिग्गज खिलाड़ी हैं शामिल 

मराठा अरेबियंस के आइकॉन प्लेयर हैं युवराज सिंह
मराठा अरेबियंस के आइकॉन प्लेयर हैं युवराज सिंह

टी10 लीग का तीसरा सीजन 14 से 24 नवंबर तक अबुधाबी में खेला जाना है। इस लीग में 8 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं, जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में बांग्ला टाइगर्स, डेक्कन ग्लेडिएटर्स, दिल्ली बुल्स और कर्नाटक टस्कर्स हैं, तो ग्रुप बी में मराठा अरेबियंस, क्लंदर्स, टीम अबुधाबी और नॉर्दन वॉरियर्स शामिल हैं।

आपको बता दें कि हाल ही में मराठा अरेबियंस ने भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह को अपनी टीम में शामिल किया और साथ ही में उन्हें आईकॉन प्लेयर भी घोषित किया। युवी ने 10 जून 2019 को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था।

यह भी पढ़ें: युवराज सिंह टी10 लीग में मराठा अरेबियंस की तरफ से खेलेंगे

इसके बाद युवी ने कनाडा में हुई ग्लोबल टी20 लीग में हिस्सा लिया, जहां वो टोरंटो नेशनल्स का हिस्सा थे। युवी अपनी टीम को प्लेऑफ तक लेकर गए थे और उन्होंने शानदार पारियां खेलते हुए अपनी क्लास दिखाई थी। हालांकि युवी मराठा अरेबियंस में वेस्टइंडीज टीम के पूर्व ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो की कप्तानी में खेलते हुए नजर आएंगे।

मराठा अरेबियंस में युवी के अलावा ड्वेन ब्रावो, लसिथ मलिंगा और क्रिस लिन जैसे दिग्गज अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल हैं, तो साथ ही में टीम के कोच एंडी फ्लावर होंगे।

युवराज सिंह से पहले भारतीय टीम के कई खिलाड़ी भी टी10 लीग का हिस्सा रह चुके हैं। इसमें वीरेंदर सहवाग, मुनाफ पटेल, प्रवीन कुमार, जहीर खान और आरपी सिंह जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।

आइए नजर डालते हैं टी10 लीग के तीसरे सीजन में मराठा अरेबियंस की टीम किस प्रकार है:

ड्वेन ब्रावो (कप्तान), युवराज सिंह, क्रिस लिन, लसिथ मलिंगा, नाजिब जादरान, हज़रत जजाई, मोहम्मद इरफान, डसुन शनाका, चैडविक वॉल्टन, वनिंदु हसरंगा, जेम्स फुलर, एडम लिथ, शिराज अहमद, मोहम्मद कासिम और नासिर अजीज़।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by मयंक मेहता