T10 League 2019: सुपर लीग स्टेज के तीसरे दिन खेले गए सभी मैचों की रिपोर्ट, शेन वॉटसन की पारी गई बेकार 

शेन वॉटसन ने खेली शानदार पारी
शेन वॉटसन ने खेली शानदार पारी

अबुधाबी में चल रहे टी10 लीग के सुपरलीग स्टेज के तीसर दिन तीन मुकाबले खेले गए। पहले मैच में मराठा अरेबियंस ने दिल्ली बुल्स को 30 रनों से, कलंदर्स ने कर्नाटक टस्कर्स को 32 रनों से और नॉर्दन वॉरियर्स ने डेक्कन ग्लेडिएटर्स को 10 रनों से हराया। मराठा अरेबियंस इस समय 7 अंकों के साथ पहले स्थान पर हैं, तो कर्नाटक टस्कर्स की टीम 3 अंकों के साथ आखिरी स्थान पर हैं।

पहले मुकाबले में मराठा अरेबियंस ने क्रिस लिन (33 गेंदों में 89 रन) की तूफानी पारी की बदौलत 146-4 का विशाल स्कोर खड़ा। हालांकि लिन अपने शतक से चूक गए, लेकिन शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। दिल्ली बुल्स की टीम 10 ओवरों में 116-3 का स्कोर ही बना पाई। युवराज सिंह चोटिल होने के कारण इस मुकाबले में भी नहीं खेले, लेकिन उनकी कमी टीम को बिल्कुल भी नहीं खल रही है।

यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, टीम में हुए 5 बदलाव

दूसरे मुकाबले में कलंदर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टॉम बैंटन (28 गेंदों में 80 रन) की धुआंधार पारी की बदौलत 130-7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में कर्नाटक टस्कर्स की टीम 98-9 के स्कोर पर ही सिमट गई। टॉम बैंटन को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

तीसरे मुकाबले में गत विजेता नॉर्दन वॉरियर्स (39 गेंदों में 70 रन) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लेंडल सिमंस की धुआंधार पारी की बदौलत 107-5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में डेक्कन ग्लेडिएटर्स की टीम शेन वॉटसन (35 गेंदों में 75 रन) की धुआंधार पारी के बावजूद 97-3 का स्कोर ही बना पाए। लेंडल सिमंस को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता