अबुधाबी टी10 लीग का अगला सीजन जनवरी से स्टार्ट होगा और इस बार भी टूर्नामेंट में कई दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी। मराठा अरेबियन्स, नॉर्दन वॉरियर्स, डेक्कन ग्लैडिएटर्स, पुणे डेविल्स, टीम अबुधाबी, बांग्ला टाइगर्स, द कलंदर्स और दिल्ली बुल्स की टीमें टी10 लीग में हिस्सा लेंगी। सभी मुकाबले अबुधाबी के शेख जाएद स्टेडियम में होंगे।
अबुधाबी टी10 लीग 2020/1 के लिए प्लेयर ड्रॉफ्ट 23 दिसंबर को होगा। ऑक्शन से पहले हर फ्रेंचाइजी ने अपने रिटेन किए हुए और आइकन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। आइए हम आपको बताते हैं हर टीम के रिटेन और आइकन प्लेयर के बारे में।
ये भी पढ़ें: 5 गेंदबाज़ जिनके आंकड़ें अद्भुत हैं लेकिन शायद ही इस बारे में आप जानते हों
टी10 लीग के चौथे सीजन के लिए रिटेन और आइकन प्लेयर्स की पूरी लिस्ट
रिटेन किए गए प्लेयर्स की लिस्ट
कलंदर्स - टॉम बैंटन, क्रिस जॉर्डन, समित पटेल, फिल साल्ट और सुल्तान अहमद।
टीम अबुधाबी - क्रिस मॉरिस (डायरेक्ट साइनिंग), रोहन मुस्तफा, ल्यूक राइट, अविष्का फर्नांडो और हेडन वॉल्श।
डेक्कन ग्लैडिएटर्स - मोहम्मद शहजाद, भानुका राजपक्षा, कॉलिन इन्ग्राम (डायरेक्ट साइनिंग), जहूर खान और किरोन पोलार्ड।
पुणे डेविल्स - मोहम्मद आमिर।
दिल्ली बुल्स - एविन लेविस (डायरेक्ट साइनिंग), आवेश खान, दुष्मंथा चमीरा, मोहम्मद नबी और शेरफेन रदरफोर्ड।
बांग्ला टाइगर्स - डेविड विसे, जॉनसन चार्ल्स (डायरेक्ट साइनिंग), चिराग सूरी, टॉम मूर्स, आंद्रे फ्लेचर और कैस अहमद।
नॉर्दन वॉरियर्स - रोवमेन पॉवेल (डायरेक्ट साइनिंग), रेयाड एमरिट, निकोलस पूरन, लेंडल सिमंस, वहाब रियाज और जुनैद सिद्दीकी।
आइकन प्लेयर्स की लिस्ट
कलंदर्स - शाहिद अफरीदी
टीम अबुधाबी - क्रिस गेल
डेक्कन ग्लैडिएटर्स - सुनील नारेन
पुणे डेविल्स - थिसारा परेरा
दिल्ली बुल्स - ड्वेन ब्रावो
बांग्ला टाइगर्स - इसुरु उदाना
मराठा अरेबियन्स - शोएब मलिक
नॉर्दन वॉरियर्स - आंद्रे रसेल
ये भी पढ़ें: 4 दिग्गज बल्लेबाज जिनके बारे में आप नहीं जानते होंगे टेस्ट क्रिकेट में विकेट भी ले चुके हैं