टी10 लीग (T10 League) में मंगलवार को भी तीन मुकाबले खेले गए। पहले मैच में मोईन अली की कप्तानी में मोरिसविले सैम्प आर्मी ने बांग्ला टाइगर्स को 6 विकेट से हराया। दूसरे मुकाबले में निकोलस पूरन की डेक्कन ग्लैडिएटर्स ने नॉर्दन वारियर्स को 8 विकेटों से मात दी। वहीं तीसरे और आखिरी मैच में किरोन पोलार्ड की कप्तानी वाली न्युयॉर्क स्ट्राइकर्स ने टीम अबुधाबी को 24 रन से हराया।
बांग्ला टाइगर्स की टीम पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में सिर्फ 82 रन ही बना पाई। जॉर्डन कॉक्स ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 13 गेंद पर 27 रन बनाए। कैस अहमद और सलमान इरशाद ने 3-3 विकेट लिए। जवाब में मोरिसविले सैम्प आर्मी ने इस टार्गेट को 8.2 ओवर में ही 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाज एंड्रीस गौस ने 20 गेंद पर 42 रनों की धुआंधार पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल रहे।
दूसरे मैच में नॉर्दन वारियर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 100 रन बनाए। जेम्स नीशम ने 23 गेंद पर 31 और कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने 18 गेंद पर 29 रनों की पारी खेली। नुवान थुसारा ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 12 रन देकर 4 विकेट लिए। इस टार्गेट को डेक्कन ग्लैडिएटर्स ने 6.1 ओवर में ही सिर्फ 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। टॉम कोहलेर कैडमोर ने एक बार फिर तूफानी पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 19 गेंद पर 4 चौके और 8 छक्के की मदद से 69 रन बनाकर मैच को एकतरफा कर दिया।
रहमानुल्लाह गुरबाज ने 41 रनों की जबरदस्त पारी खेली
तीसरे मैच में न्युयॉर्क स्ट्राइकर्स ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 110 रन बनाए। रहमानुल्लाह गुरबाज ने 26 गेंद पर 8 चौके की मदद से 41 रनों की पारी खेली। नूर अहमद ने 3 विकेट चटकाए। इस टार्गेट के जवाब में टीम अबुधाबी 5 विकेट पर 86 रन ही बना पाई। आसिफ खान ने 20 गेंद पर 39 रन बनाए। सुनील नारेन ने सिर्फ 16 रन देकर 2 विकेट लिए।