भारत के इस बल्लेबाज ने ठोका है टी20 में तिहरा शतक, 39 छक्के मारकर गेंदबाजों की उधेड़ दी थी बखिया

mohit ahlawat first cricketer to score triple century in t20 cricket delhi local tournament
इस बल्लेबाज ने बनाया है टी20 क्रिकेट में वर्ल्ड रिकॉर्ड (Photo Credit: X/@ICC)

Triple Century In T20 Cricket: क्रिकेट का असल रोमांच और दर्शकों का पैसा वसूल मनोरंजन हमेशा से टी20 क्रिकेट में देखने को मिला है। बल्लेबाजों के ताबड़तोड़ शॉट्स से लेकर गेंदबाजों का जबरदस्त जोश इस फॉर्मेट का अहम हिस्सा बन गया है। टी20 क्रिकेट में कई ऐसे कारनामे हो चुके हैं, जिन्हें सिर्फ सुनकर पचा पाना यकीनन तौर पर बिल्कुल भी आसान नहीं है। आज हम आपको भारत के एक ऐसे ही बल्लेबाज के बारे में बताने जा रहे हैं, जो टी20 में सर्वप्रथम तिहरा शतक जड़ने का अनूठा कारनामा कर चुके हैं।

आमतौर पर टी20 क्रिकेट में एक पारी की कुल 120 गेंदों में किसी भी बल्लेबाज द्वारा शतक जड़ना ही अपने आप में कमाल है। हालांकि, ऐसे में दोहरा शतक भी लोगों को समझ आ सकता है, लेकिन तिहरा शतक जड़ना किसी भी चमत्कार से कम नहीं है। हम बात कर रहे हैं दिल्ली के बल्लेबाज मोहित अहलावत के बारे में। मोहित ने दिल्ली में आयोजित एक लोकल टूर्नामेंट में मावी इलेवन की ओर से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए फ्रेंड्स इलेवन के गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए। मोहित ने 72 गेंदों में कुल 39 छक्कों और 14 चौकों की मदद से तिहरा शतक जड़ा। आपको बता दें उन्होंने इतिहास रचते हुए यह कारनामा साल 2017 में किया था और उस दौरान उनकी उम्र महज 21 वर्ष थी।

टी20 में तिहरा शतक जड़ने के बावजूद नहीं मिली आईपीएल में जगह

दिल्ली में आयोजित लोकल टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी के बाद भी मोहित अहलावत को आईपीएल में जगह नहीं मिली। मौजूदा समय में मोहित को बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज दिल्ली रणजी टीम और सर्विसेज के लिए खेलता देखा गया है। उन्होंने साल 2015 में राजस्थान टीम के खिलाफ अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था। आंकड़ों पर नजर डालें तो मोहित कुल 11 फर्स्ट और 24 लिस्ट ए मुकाबले खेल चुके हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में मोहित के नाम 236 रन और लिस्ट ए क्रिकेट में 554 रन दर्ज हैं। बता दें कि, उन्होंने दिल्ली स्थित लाल बहादुर शास्त्री क्रिकेट अकादमी से प्रशिक्षण हासिल किया है। भारतीय क्रिकेट टीम के वर्तमान कोच गौतम गंभीर ने भी इसी क्रिकेट अकादमी से अपनी बल्लेबाजी ट्रेनिंग की शुरूआत की थी।

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now