पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व तेज गेंदबाज उमर गुल (Umar Gul) ने टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम (Indian Team) को दबाव में लाने का फॉर्मूला बताया है। उमर गुल का मानना है कि भारत के दो बेस्ट बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा को जल्दी आउट करने के बाद पाकिस्तानी टीम भारतीयों को दबाव में लाने का काम कर सकती है।
क्रिकेट पाकिस्तान से बातचीत में गुल ने कहा कि भारत ने वास्तव में अपनी टीम पर कड़ी मेहनत की है और वास्तव में वे बहुत मजबूत हैं। आईपीएल ने उन्हें फायदा पहुंचाया है और उन्हें कई खिलाड़ी दिए हैं। उनकी बल्लेबाजी पर नजर डालें तो रोहित शर्मा और विराट कोहली मुख्य खिलाड़ी हैं। वे भारत के शीर्ष क्रम का हिस्सा हैं। उन्हें आउट करें और भारत दबाव में होगा। अगर पावरप्ले में पाकिस्तान उनके शीर्ष क्रम के 2-3 बल्लेबाजों को आउट कर देता है तो बाकी बल्लेबाजों के लिए मुश्किल होगी।
पाकिस्तानी टी20 टीम को लेकर गुल ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि टीम का ऐलान होने के बाद आलोचना हुई है लेकिन खिलाड़ियों का नाम नहीं लेना चाहिए। पाकिस्तान क्रिकेट न्यूजीलैंड और इंग्लैंड द्वारा दौरा रद्द करने के बाद मुश्किल दौर से गुजर रही है। खिलाड़ियों को खत्म करने की बजाय उनको बैक करने का समय है। हमारी टीम अंतिम चार में जाने की क्षमता रखती है। खासकर परिस्थितियां यूएई की है जो पाकिस्तान के लिए सूट करने वाली है।
उल्लेखनीय है कि भारत और पाकिस्तान के मैच पर नजरें सभी की बनी रहती हैं। हर बार वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराया है। इस बार भी मैच को लेकर खासा उत्साह देखा जा सकता है। 24 अक्टूबर को होने वाले इस मैच को लेकर टिकटों की बिक्री रविवार को खुली थी और एक घंटे में सभी टिकट बिक गए।
आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए यूएई में 70 फीसदी दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति दी है। यूएई सरकार से भी इस बारे में बात हो गई है। आईसीसी ने इसका ऐलान भी कर दिया है। दर्शकों के आने से खिलाड़ियों में भी खासा उत्साह रहेगा।