नेपाल ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए किया टीम का ऐलान, एक ओवर में छह छक्के लगाने वाला खिलाड़ी भी आएगा नजर

(Photo Courtesy: Twitter)
(Photo Courtesy: Twitter)

Nepal Team for T20 WC: वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए नेपाल ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। नेपाल टीम की कमान टी20 वर्ल्ड कप में रोहित पोडेल (Rohit Paudel) संभालते हुए नजर आएंगे। नेपाल क्रिकेट बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। नेपाल क्रिकेट इतिहास में यह दूसरी बार है जब टीम टी20 वर्ल्ड कप शिरकत करते नजर आएगी।

Ad

नेपाल क्रिकेट टीम आगामी आईसीसी टूर्नामेंट में अपने सफर का आगाज 4 जून को नीदरलैंड्स के खिलाफ करेगी। नेपाल ने ज्यादातर प्रमुख नामों को ही बरकरार रखा है और ओमान में आयोजित एसीसी प्रीमियर लीग व वेस्टइंडीज ए के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन करने दिखाने वाले खिलाड़ियों को वरीयता दी है।

Ad

बल्लेबाजी विभाग में रोहित पौडेल पर बड़ा जिम्मा होगा, जिन्होंने वेस्टइंडीज ए के खिलाफ पहले अनाधिकारिक मैच में जबरदस्त शतक बनाया था। पौडेल के अलावा हाल ही में एक ओवर में छह छक्के लगाने का कारनामा करने वाले दीपेंद्र सिंह ऐरी भी टीम का हिस्सा हैं। वहीं, कुशल भुरतेल और आसिफ शेफ बल्लेबाजी क्रम को मजबूती देते नजर आएंगे। इनके अलावा अंडर-19 वर्ल्ड कप में भाग लेने वाले गुलशन झा को सीनियर टीम में शामिल किया गया है। वहीं, युवा प्रतिस जीसी ने सीनियर टीम में अपना स्थान बरकरार रखा है।

वहीं, साल 2014 में बांग्लादेश में आयोजित टी20 वर्ल्ड कप में भाग लेने वाले नेपाल के खिलाड़ी सोमपाल कामी को 2024 वर्ल्ड कप में भी जगह दी गई है। सोमपाल के अलावा बांए हाथ के गेंदबाज ललित राजबंशी स्पिन आक्रमण की कमान संभालेंगे। वहीं सोमपाल के साथ तेज गेंदबाजी आक्रमण को संभालने का काम करण केसी के हाथों में रहेगा।

आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए सभी टीमें 25 मई तक अपने स्क्वाड में बदलाव कर सकती हैं। 25 मई के बाद अगर किसी टीम को अपने स्क्वाड में बदलाव करना होगा तो उन्हें आईसीसी इवेंट की टेक्निकल समिति से इजाजत लेनी होगी।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए नेपाल की टीम

रोहित पौडेल (कप्तान), आसिफ शेख, अनिल कुमार साह, कुशल भुरतेल, कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, ललित राजबंशी, करण केसी, गुलशन झा, सोमपाल कामी, प्रतीस जीसी, संदीप जोरा, अविनाश बोहरा, सागर ढकाल, कमल सिंह ऐरी

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications