T20 World Cup डेब्यू में पापुआ न्यू गिनी की हार, ओमान ने 10 विकेट से बुरी तरह हराया

T20 World Cup - Oman vs Papua New Guinea
T20 World Cup - Oman vs Papua New Guinea

T20 World Cup 2021 के पहले मैच में ओमान ने पापुआ न्यू गिनी को 10 विकेट से हराकर शानदार शुरुआत की। अल अमीरत, मस्कट में खेले गए ग्रुप बी के मुकाबले में पापुआ न्यू गिनी ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 129/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में ओमान ने सिर्फ 13.4 ओवर में ही बिना विकेट खोये जीत हासिल कर ली। गौरतलब है कि पापुआ न्यू गिनी का यह टी20 वर्ल्ड कप में डेब्यू था।

ओमान के कप्तान ज़ीशान मक़सूद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और पापुआ न्यू गिनी की शुरुआत काफी खराब हुई। पहले दो ओवर में स्कोर 0/2 हो गया था और दोनों ओपनर (टोनी उरा एवं लेगा सियाका) खाता खोले बिना आउट हो गए। हालाँकि यहाँ से कप्तान असद वाला ने चार्ल्स अमिनी (26 गेंद 37) के साथ टीम को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 81 रनों की साझेदारी निभाई। 12वें ओवर में अमिनी के आउट होने के बाद वाला ने 14वें ओवर में टीम को 100 के पार पहुंचाया, लेकिन 15वें ओवर में 102 के स्कोर पर उनके आउट होने के बाद टीम की पारी लड़खड़ा गई। असद वाला ने 43 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली।

16वें ओवर में ज़ीशान मक़सूद ने तीन विकेट लेकर टीम की शानदार वापसी करवाई। पापुआ न्यू गिनी का स्कोर 112/4 से 113/7 हो गया। सेसे बाउ 13, नॉर्मन वनुआ 1 और किपलीन डोरिगा खाता खोले बिना आउट हुए। 17वें ओवर में 117 के स्कोर पर साइमन अताई 3 और 18वें ओवर में 118 के स्कोर पर डेमियन रावु 1 रन बनाकर आउट हो गए। काबुआ मोरिया ने 6 और नोसैना पोकाना ने 5 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को 130 के करीब पहुंचाया। ओमान की तरफ से ज़ीशान मक़सूद ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। उनके अलावा बिलाल खान और कलीमुल्लाह ने दो-दो विकेट लिए।

T20 World Cup - Oman vs Papua New Guinea
T20 World Cup - Oman vs Papua New Guinea

लक्ष्य के जवाब में ओमान को जतिंदर सिंह और आकिब इल्यास ने 38 गेंद शेष रहते 10 विकेट की जबरदस्त जीत दिला दी। जतिंदर सिंह ने 42 गेंदों में 73 और आकिब इल्यास ने 43 गेंदों में 50 रनों की शानदार पारी खेली और टीम की एकतरफा जीत में बड़ा योगदान दिया।

19 अक्टूबर को ग्रुप बी में ओमान का सामना बांग्लादेश और पापुआ न्यू गिनी का सामना स्कॉटलैंड के खिलाफ होगा।

T20 World Cup 2021 पहले राउंड का शेड्यूल

Quick Links

App download animated image Get the free App now