स्कॉटलैंड ने बांग्लादेश को हराकर चौंकाया, T20 World Cup में जबरदस्त उलटफेर

T20 World Cup - Bangladesh vs Scotland
T20 World Cup - Bangladesh vs Scotland

T20 World Cup के दूसरे मैच में स्कॉटलैंड ने बांग्लादेश को 6 रनों से हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया। अल अमीरत, मस्कट में खेले गए ग्रुप बी के मुकाबले में स्कॉटलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 140/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 134/7 का स्कोर ही बना सकी। क्रिस ग्रीव्स (45 एवं 2/19) को शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

बांग्लादेश के कप्तान महमुदुल्लाह ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और स्कॉटलैंड के कप्तान काइल कोट्जर तीसरे ओवर में 7 के स्कोर पर खाता खोले बिना आउट हो गए। जॉर्ज मुन्से ने 23 गेंदों में 29 रनों की पारी खेली और मैथ्यू क्रॉस (17 गेंद 11) के साथ पावरप्ले में टीम को और कोई झटका नहीं लगने दिया, लेकिन आठवें ओवर में महेदी हसन ने दोनों बल्लेबाज को चलता किया।

इसके बाद 11वें ओवर में शाकिब अल हसन ने रिची बेरिंगटन (2) और माइकल लीस्क (0) को चलता किया। 12वें ओवर में महेदी ने कैलम मैकलियोड (5) को भी आउट किया और 45/1 से स्कोर 53/6 हो गया। यहाँ से क्रिस ग्रीव्स (28 गेंद 45) ने एक शानदार पारी खेली और मार्क वॉट (17 गेंद 22) के साथ सातवें विकेट के लिए 51 रन जोड़े और टीम को 17वें ओवर में 100 के पार पहुंचाया।

18वें ओवर में वॉट और आखिरी ओवर में मुस्ताफ़िज़ुर रहमान ने क्रिस ग्रीव्स और जोश डेवी (8) को लगातार दो गेंदों पर आउट किया, लेकिन सफयान शरीफ ने 2 गेंदों में 8 रनों की पारी खेलकर टीम को 140 तक पहुंचाया। बांग्लादेश की तरफ से महेदी हसन के अलावा शाकिब और मुस्ताफ़िजुर ने दो-दो एवं सैफुद्दीन और तस्कीन अहमद ने एक-एक विकेट लिया।

T20 World Cup - Bangladesh vs Scotland
T20 World Cup - Bangladesh vs Scotland

लक्ष्य के जवाब में बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही और चौथे ओवर में 18 के स्कोर तक दोनों ओपनर (लिटन दास एवं सौम्य सरकार) पवेलियन लौट चुके थे। इसके बाद मुशफिकुर रहीम (36 गेंद 38) ने शाकिब अल हसन (28 गेंद 20) के साथ तीसरे विकेट के लिए 47 रन जोड़े, लेकिन 12वें ओवर में 65 के स्कोर पर शाकिब और 14वें ओवर में 74 के स्कोर पर रहीम के आउट होने से बांग्लादेश को बड़ा झटका लगा।

महमुदुल्लाह (22 गेंद 23) ने अफीफ होसैन (12 गेंद 18) के साथ टीम को 17वें ओवर में 100 के पार पहुंचाया, लेकिन 18वें ओवर में 106 के स्कोर पर अफीफ और 19वें ओवर में 110 के स्कोर पर नुरुल हसन (2) और 116 के स्कोर पर महमुदुल्लाह के आउट होने से स्कॉटलैंड की जीत लगभग तय हो गई। महेदी हसन ने 5 गेंदों में 13 रनों की तेज पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। स्कॉटलैंड की तरफ से ब्रैड व्हील ने तीन, क्रिस ग्रीव्स ने दो और जोश डेवी एवं मार्क वॉट ने एक-एक विकेट लिया।

19 अक्टूबर को बांग्लादेश का सामना 'करो या मरो' के मुकाबले में ओमान के खिलाफ होगा, वहीं स्कॉटलैंड का सामना पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ होगा।

T20 World Cup 2021 पहले राउंड का शेड्यूल

Quick Links