अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में टी20 फॉर्मेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) का संयुक्त अरब अमीरात की सरजमीं पर आयोजन होने जा रहा है। यएई में होने वाले आईसीसी टी20 क्रिकेट विश्व कप में एक से एक मुकाबले होने जा रहे हैं, लेकिन इस बीच पूरे क्रिकेट जगत की नजरें 24 अक्टूबर पर टिकी हुई हैं क्योंकि इस दिन भारत (Indian Cricket Team) और पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के बीच अहम मुकाबला खेला जाना है। इस मुकाबले (Ind vs Pak) को लेकर दोनों ही देशों के समर्थकों के साथ-साथ खिलाड़ियों में भी काफी उत्साह है। सबसे खास बात यह है कि भारत वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से एक भी मैच नहीं हारा है और इसी सिलसिले को तोड़ने के लिए पाकिस्तान के कप्तान इस बार पूरी कोशिश करेंगे।
पाकिस्तान के कप्तान बाबार आजम ने भारत को हराकर विश्वास के साथ टूर्नामेंट के शुरू करने की बात कही है। हालांकि बाबर आजम और उनकी टीम के लिए यह कार्य बिलकुल भी आसान नहीं होने वाला है। भारत के स्क्वॉड पर नजर डालें तो उनके पास कई ऐसे शानदार खिलाड़ी मौजूद हैं, जो पाक को जीत हासिल करने से रोक सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 भारतीय खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जो पाकिस्तान को जीत हासिल करने से रोक सकते हैं।
3 भारतीय खिलाड़ी जो बाबर आज़म और पाकिस्तान का सपना पूरा नहीं होने देंगे
#3 रोहित शर्मा
विश्व क्रिकेट में भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का एक अलग ही कद है। रोहित शर्मा आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं, बल्कि उन्हें पूरा क्रिकेट जगत, खासकर टी20 क्रिकेट का तो एक जबरदस्त बल्लेबाज मान चुका है। रोहित शर्मा के नाम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक से एक पारियां दर्ज हैं। रोहित शर्मा का इस फॉर्मेट का प्रदर्शन ही पाकिस्तान के लिए किसी खतरे की घंटी से कम नहीं है।
वैसे रोहित शर्मा अब तक पाकिस्तान के खिलाफ टी20 में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं लेकिन उनकी काबिलियत से पाकिस्तान की टीम बिल्कुल भी अनजान नहीं है। रोहित ने कुछ दिन पहले ही एक बार फिर से टी20 वर्ल्ड कप जीतने की बात कही थी, ऐसे में वो इस अहम टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
#2 जसप्रीत बुमराह
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भारत ही नहीं बल्कि पूरे क्रिकेट जगत के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाज बने हुए हैं। जसप्रीत बुमराह किसी पिच की कंडीशन के अनुरूप नहीं बल्कि खुद के कौशल के साथ गेंदबाजी कर सफलता हासिल करते हैं। बुमराह टी20 क्रिकेट के बड़े खतरनाक गेंदबाज हैं क्योंकि उनके पास कई तरह की विविधताएं हैं, जो किसी भी बल्लेबाज को मुश्किल में डालने के लिए काफी हैं। बुमराह को टी20 के सबसे माहिर गेंदबाजों में शामिल किया जाता है और पाकिस्तान के बल्लेबाजों के लिए इनकी चुनौती बिलकुल भी आसान नहीं होने वाली है।
#1 केएल राहुल
भारतीय क्रिकेट टीम में मौजूदा समय में भले ही केएल राहुल को विराट कोहली या रोहित शर्मा जैसा मजबूत बल्लेबाज ना माना जाए। लेकिन केएल राहुल जिस तरह से बल्लेबाजी करते हैं, बहुत ही आसानी से रन बटोरते हैं। केएल राहुल ने पिछले करीब एक साल से एक बार फिर भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में फिर से जगह बना ली है। राहुल को टी20 का प्रारूप बहुत ही रास आता है। आईपीएल में केएल राहुल ने कमाल की फॉर्म दिखायी। ये फॉर्म पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले पहले ही मैच में पाक टीम को पस्त करने के लिए काफी है। ऐसे में पाकिस्तान के लिए केएल राहुल एक बड़ा खतरा बन सकते हैं।