#2 जसप्रीत बुमराह
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भारत ही नहीं बल्कि पूरे क्रिकेट जगत के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाज बने हुए हैं। जसप्रीत बुमराह किसी पिच की कंडीशन के अनुरूप नहीं बल्कि खुद के कौशल के साथ गेंदबाजी कर सफलता हासिल करते हैं। बुमराह टी20 क्रिकेट के बड़े खतरनाक गेंदबाज हैं क्योंकि उनके पास कई तरह की विविधताएं हैं, जो किसी भी बल्लेबाज को मुश्किल में डालने के लिए काफी हैं। बुमराह को टी20 के सबसे माहिर गेंदबाजों में शामिल किया जाता है और पाकिस्तान के बल्लेबाजों के लिए इनकी चुनौती बिलकुल भी आसान नहीं होने वाली है।
#1 केएल राहुल
भारतीय क्रिकेट टीम में मौजूदा समय में भले ही केएल राहुल को विराट कोहली या रोहित शर्मा जैसा मजबूत बल्लेबाज ना माना जाए। लेकिन केएल राहुल जिस तरह से बल्लेबाजी करते हैं, बहुत ही आसानी से रन बटोरते हैं। केएल राहुल ने पिछले करीब एक साल से एक बार फिर भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में फिर से जगह बना ली है। राहुल को टी20 का प्रारूप बहुत ही रास आता है। आईपीएल में केएल राहुल ने कमाल की फॉर्म दिखायी। ये फॉर्म पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले पहले ही मैच में पाक टीम को पस्त करने के लिए काफी है। ऐसे में पाकिस्तान के लिए केएल राहुल एक बड़ा खतरा बन सकते हैं।