T20 World Cup 2021 के आठवें मैच में श्रीलंका ने आयरलैंड को 70 रनों से हराकर सुपर 12 के लिए क्वालीफाई कर लिया। अबू धाबी में खेले गए ग्रुप ए के मुकाबले में श्रीलंका ने पहले खेलते हुए खराब शुरुआत के बाद जबरदस्त वापसी की और 20 ओवर में 171/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में आयरलैंड की टीम सिर्फ 101 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। वानिन्दु हसरंगा (71 एवं 1/12) ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया।
आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और दूसरे ही ओवर में श्रीलंका का स्कोर 8/3 हो गया था। पहले ओवर में कुसल परेरा खाता खोले बिना आउट हुए और उसके बाद दूसरे ओवर में दिनेश चंडीमल (6) और अविष्का फर्नांडो (0) लगातार दो गेंदों पर आउट हुए। हालाँकि यहाँ से वानिन्दु हसरंगा ने पैथुम निसांका के साथ चौथे विकेट के लिए 123 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाई और टीम को खराब स्थिति से संभाला।
हसरंगा ने 47 गेंदों में 71 रनों की शानदार पारी खेली और 16वें ओवर में 131 के स्कोर पर आउट हुए। इसके बाद 17वें ओवर में भानुका राजपक्सा सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हुए। पैथुम निसांका ने 47 गेंदों में 61 रनों का अहम योगदान दिया और 19वें ओवर में 157 के स्कोर पर आउट हुए। आखिरी ओवर में 160 के स्कोर पर चमिका करुणारत्ने सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हुए। दसुन शनाका ने 11 गेंदों में 21 रनों की तेज पारी खेली और टीम को 170 के पार पहुंचाया। आयरलैंड की तरफ से लिटिल के अलावा मार्क अडेयर ने दो और पॉल स्टर्लिंग ने एक विकेट लिया।
लक्ष्य के जवाब में आयरलैंड की शुरुआत भी खराब हुई और पावरप्ले के अंदर तीन विकेट गिर चुके थे। केविन ओ'ब्रायन 5, पॉल स्टर्लिंग 7 और गैरेथ डेलानी 2 रन बनाकर आउट हुए और पांचवें ओवर में स्कोर 32/3 था। यहाँ से एंडी बैलबर्नी (39 गेंद 41) ने कर्टिस कैम्फर (28 गेंद 24) के साथ चौथे विकेट के लिए 53 रन जोड़े, लेकिन 13वें ओवर में 85 के स्कोर पर कैम्फर के आउट होने के बाद आयरलैंड की पारी बुरी तरह लड़खड़ा गई।
14वें ओवर में 88 के स्कोर पर हैरी टेक्टर (3), 15वें ओवर में 89 के स्कोर पर नील रॉक (1), 16वें ओवर में 92 के स्कोर पर मार्क अडेयर (2) और 94 के स्कोर पर एंडी बैलबर्नी आउट हुए। 18वें ओवर में 98 के स्कोर पर क्रेग यंग (1) भी चलते बने और उसी ओवर में आयरलैंड ने 100 का आंकड़ा छूआ। 19वें ओवर में 101 के स्कोर पर जोश लिटिल 1 रन बनाकर आउट हुए और आयरलैंड की टीम ने बुरी तरह मुकाबला गँवा दिया। श्रीलंका की तरफ से महीश थिकशाना ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए और उनके अलावा चमिका करुणारत्ने एवं लाहिरू कुमारा ने दो-दो एवं दुश्मांथा चमीरा और वानिन्दु हसरंगा ने एक-एक विकेट लिया।
पहले राउंड के आखिरी दिन 22 अक्टूबर को आयरलैंड का सामना नामीबिया के खिलाफ नॉक आउट मुकाबले में होगा, जिसकी विजेता टीम सुपर 12 के लिए क्वालीफाई करेगी। दूसरी तरफ श्रीलंका का सामना नीदरलैंड्स के खिलाफ होगा और उनका प्रयास जीत के साथ ग्रुप टॉप करने पर होगा, वहीं नीदरलैंड्स की टीम सुपर 12 की दौड़ से बाहर हो गई है।
T20 World Cup 2021 पहले राउंड का शेड्यूल