बांग्लादेश ने T20 World Cup के सुपर 12 में प्रवेश किया, पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ 84 रनों की एकतरफा जीत

T20 World Cup - Bangladesh vs Papua New Guinea
T20 World Cup - Bangladesh vs Papua New Guinea

T20 World Cup 2021 के नौवें मैच में बांग्लादेश ने पापुआ न्यू गिनी को एकतरफा मुकाबले में 84 रनों से हराया और सुपर 12 में प्रवेश कर लिया। अल अमीरत, मस्कट में खेले गए ग्रुप बी के मुकाबले में बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए 181/7 का विशाल स्कोर बनाया, जिसके जवाब में पापुआ न्यू गिनी सिर्फ 97 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। शाकिब अल हसन (46 एवं 4/9) ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया।

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन पहले ही ओवर में मोहम्मद नईम खाता खोले बिना आउट हो गए। शाकिब अल हसन (37 गेंद 46) ने लिटन दास (23 गेंद 29) के साथ दूसरे विकेट के लिए 50 रन जोड़े, लेकिन आठवें ओवर में 50 के स्कोर पर लिटन दास आउट हो गए। इसके बाद 11वें ओवर में मुशफिकुर रहीम भी 72 के स्कोर पर सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए।

बांग्लादेश ने 14वें ओवर में 100 का आंकड़ा पार किया, लेकिन उसी ओवर में शाकिब आउट हो गए। महमुदुल्लाह ने सिर्फ 28 गेंदों में 50 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और टीम को बड़े स्कोर की तरफ अग्रसर किया। अफीफ होसैन ने 14 गेंदों में 21 और मोहम्मद सैफुद्दीन ने 6 गेंदों में 19 रनों की तेज पारी खेलकर टीम को 180 के पार पहुंचाया। पापुआ न्यू गिनी की तरफ से काबुआ मोरिया, डेमियन रावु और असद वाला ने दो-दो विकेट लिए।

T20 World Cup - Bangladesh vs Papua New Guinea
T20 World Cup - Bangladesh vs Papua New Guinea

बड़े लक्ष्य के जवाब में पापुआ न्यू गिनी की शुरुआत बेहद खराब हुई और 11वें ओवर में 29 के स्कोर तक उनके सात विकेट गिर चुके थे। लेगा सियाका 5, असद वाला 6, चार्ल्स अमिनी 1, सेसे बाउ 7, हिरी हिरी 8 और साइमन अताई एवं नॉर्मन वनुआ खाता खोले बिना आउट हुए। किपलीन डोरिगा ने चैड सोपर (11) के साथ टीम को 14वें ओवर में 50 के पार पहुंचाया, लेकिन 15वें ओवर में 54 के स्कोर पर सोपर भी आउट हो गए। 18वें ओवर में 80 के स्कोर पर काबुआ मोरिया 2 रन बनाकर रन आउट हुए। आखिरी ओवर में डेमियन रावु 5 रन बनाकर आउट हो गए।

किपलीन डोरिगा ने 34 गेंदों में 46 रनों की बढ़िया पारी खेली और टीम को 100 के करीब पहुंचाने में सबसे बड़ा योगदान दिया। बांग्लादेश की तरफ से शाकिब के चार विकेट के अलावा मोहम्मद सैफुद्दीन और तस्कीन अहमद ने दो-दो एवं महेदी हसन ने एक विकेट लिया।

ग्रुप बी से सुपर 12 में जाने वाली दूसरी टीम का फैसला ओमान और स्कॉटलैंड के बीच होने वाले मैच से होगा। उस मैच की विजेता बांग्लादेश के साथ सुपर 12 में पहुंचेगी।

T20 World Cup 2021 पहले राउंड का शेड्यूल

Quick Links