आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने भारतीय टीम (Indian Cricket Team) की रणनीति पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि अगर भारतीय टीम को रविचंद्रन अश्विन (R.Ashwin) के अनुभव की इतनी ही जरूरत थी तो फिर उन्हें पहले दो मैचों में खिलाया क्यों नहीं गया। उन्होंने टीम इंडिया के थिंक-टैंक पर सवाल उठाए हैं।
रविचंद्रन अश्विन की लंबे समय के बाद लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में वापसी हुई थी। उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया था। हालांकि एक भी मैच में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। उनकी जगह पर वरुण चक्रवर्ती को शामिल किया गया लेकिन वो एक भी मैच में प्रभावित करने में नाकाम रहे। यही वजह है कि अब रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाने की मांग हो रही है। देखना ये है कि उन्हें अगले मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाता है या नहीं।
रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होना चाहिए था - आकाश चोपड़ा
अपने यू-ट्यूब चैनल पर एक फैन के सवाल के जवाब में आकाश चोपड़ा ने अश्विन को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा "रविचंद्रन अश्विन को निश्चित तौर पर प्लेइंग इलेवन में चुनना चाहिए था। उन्हें टीम में उनके अनुभव की वजह से चुना गया था। जब आपके पास एक्सपीरियंस है तो उसे बेंच पर बैठाने का क्या फायदा है। अगर भारतीय टीम किसी 15 साल के प्लेयर का चयन करती और उसे प्लेइंग इलेवन में नहीं खिलाती तो फिर ज्यादा फर्क नहीं पड़ता। एक्सपीरियंस का फायदा आप तभी उठा सकते हैं जब वो खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो। अगर आपको आर अश्विन के एक्सपीरियंस की इतनी ही जरूरत थी तो फिर उन्हें प्लेइंग इलेवन में होना चाहिए था। नहीं तो फिर उनके चयन का फायदा ही क्या है। अब इस फैसले पर निश्चित तौर पर सवाल उठाए जाएंगे।"