भारतीय टीम को T20 World Cup के अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। उस हार के साथ ही भारतीय टीम में हार्दिक पांड्या के चयन पर भी सवाल उठने लगे थे, जो पाकिस्तान के खिलाफ फिटनेस कारणों से गेंदबाजी नहीं कर सके और बल्लेबाजी में भी जल्दी आउट हो गए थे। ऐसे में सवाल यह उठने लगा है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ क्या हार्दिक की जगह पर इशान किशन को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। इस सवाल पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
वर्तमान कॉमेंटेटर आकाश ने हार्दिक को टीम में रखे जाने का समर्थन किया है। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर इस संदर्भ में कहा कि मैं पाकिस्तान के खिलाफ उनके प्रदर्शन पर विचार करूंगा। आप हार्दिक जैसे खिलाड़ी को सिर्फ आठ गेंदों के आधार पर कैसे आंक सकते हैं? लेकिन यह एक तथ्य है कि उन्होंने इस साल बल्ले से प्रभाव नहीं डाला है और जब वह गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं तो भारतीय टीम का संतुलन खराब हो जाता है क्योंकि ऐसे में टीम के पास सिर्फ पांच विकल्प होते हैं।
पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा का मानना है कि हार्दिक के स्थान पर इशान किशन सही विकल्प नहीं होंगे। इसके पीछे का कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि अगर इशान को अंतिम ग्यारह में रखा जाता है तो वह रोहित के साथ पारी की शुरुआत करेंगे और इस परिस्थिति में केएल राहुल को नंबर चार पर उतरना पड़ेगा। ऐसी स्थिति में सूर्यकुमार यादव का बल्लेबाजी क्रम भी प्रभावित होगा और वह नंबर छह पर खिसक जाएंगे, ऐसे में बल्लेबाजी क्रम में काफी बदलाव करने पड़ेंगे तो इशान, हार्दिक की जगह बेहतर विकल्प नहीं हो सकते हैं।
आकाश ने सुझाव दिया है कि भारत को 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले अगले मुकाबले में ज्यादा बदलाव से बचना चाहिए। गौरतलब है कि हार्दिक बीते बुधवार को अभ्यास के दौरान गेंदबाजी करते हुए नजर आए थे, जो कि भारत के लिए अच्छे संकेत है।