दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) को टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का नेट बॉलर बनाया जा सकता है। आवेश खान से बीसीसीआई ने यूएई में ही रुकने के लिए कहा गया है। उनसे पहले जम्मू और कश्मीर से आने वाले उमरान मलिक को भी टीम इंडिया के लिए रुकने को कहा गया था।
पीटीआई ने सूत्र के हवाल से एक रिपोर्ट में कहा है कि राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने मिश्रण में अवेश को भी शामिल करने का फैसला किया है। फिलहाल वह नेट बॉलर होंगे लेकिन टीम मैनेजमेंट को लगता है कि उनको अपग्रेड किया जा सकता है। यह भी कहा गया है कि अवेश 142 से 145 किलोमीटर प्रति घंटा की औसत गति से गेंदबाजी करते हैं, सबसे सपाट डेक से उछाल भी प्राप्त करते हैं। वह कुछ समय से सपोर्ट स्टाफ के रडार पर भी रहे हैं।
हार्दिक पांड्या के पीठ की चोट पूरी तरह से ठीक नहीं हुई है और वह गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में उन्हें बतौर बल्लेबाज शामिल करने की उम्मीद की जा सकती है। वेंकटेश अय्यर को टीम में लेने पर विचार किया जा रहा है। उन्हें हार्दिक के कवर के तौर पर शामिल किया जा सकता है। अय्यर ने आईपीएल में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया है। वह गेंदबाजी भी करने में सक्षम हैं।
समझा जा रहा है कि वेंकटेश अय्यर को टीम के बायो बबल में शामिल होने के लिए कहा जा सकता है। फ़िलहाल केकेआर की टीम को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल के दूसरे क्वालीफायर मैच में खेलना है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम के पास फाइनल में जाने के लिए यह एक अंतिम मौका है और केकेआर के लिए भी मैच करो या मरो की स्थिति वाला है। आवेश खान ने इस सीजन में अब तक 23 विकेट हासिल किये हैं। वह रन गति रोकने में भी सफल रहे हैं। ऐसे में बोर्ड उनको टीम में शामिल करने पर विचार कर सकता है। फॉर्म में होना मायने रखता है और आईपीएल से यूएई की पिचों की जानकारी भी भारतीय गेंदबाजों को अच्छी तरह से हो गई है।