"आईपीएल में खेलने का फायदा टी20 वर्ल्‍ड कप में मिल रहा है", एनरिच नॉर्टजे ने दिया बयान

एनरिच नॉर्टजे ने टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 में अपनी सफलता का श्रेय आईपीएल को दिया
एनरिच नॉर्टजे ने टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 में अपनी सफलता का श्रेय आईपीएल को दिया

दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket team) के तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्टजे (Anrich Nortje) ने वेस्‍टइंडीज (West Indies Cricket team) पर 8 विकेट की जीत दर्ज करने के बाद कहा कि यूएई में आईपीएल (IPL) में खेलने से उन्‍हें पिच स्थितियों को समझने में काफी मदद मिली। एनरिच नॉर्टजे ने विंडीज टीम के खिलाफ 4 ओवर में 14 रन देकर एक विकेट लिया। इसके लिए उन्‍हें प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

वेस्‍टइंडीज ने दुबई में खेले गए मुकाबले में पहले बल्‍लेबाजी करके 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 143 रन बनाए। जवाब में एडेन मार्करम (51*) और रासी वान डर डुसैन (43*) की उम्‍दा पारियों की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने 18.2 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल कर लिया।

दक्षिण अफ्रीका की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले एनरिच नॉर्टजे ने मैच के बाद कहा, '100 प्रतिशत आईपीएल में खेलने से मुझे काफी मदद मिली। स्थितियों को जानने के लिए मुझे आईपीएल से विश्‍वास मिला। समझ आया कि क्‍या करना है और कब करना है। आईपीएल से मुझे वाकई बहुत मदद मिली। दुबई का विकेट अच्‍छा था। आईपीएल के समान ग्रिप पकड़कर गेंदबाजी करने से मैं कुछ अतिरिक्‍त मिश्रण कर पाया।'

हमारा दिन अच्‍छा रहा: टेंबा बावुमा

वेस्‍टइंडीज को 8 विकेट से मात देने के बाद दक्षिण अफ्रीका के कप्‍तान टेंबा बावुमा ने कहा, 'पहले मैच से हमारा प्रदर्शन थोड़ा बेहतर रहा। हमें पता था कि कुछ सुधार करना है। खासतौर पर हमारी बल्‍लेबाजी। हमारी गेंदबाजी एक बार फिर शानदार रही। आज का दिन हमारे लिए अच्‍छा रहा। पिच को लेकर हमें ज्यादा अंदाजा नहीं था, तो सोचा कि क्यों ना एडेन मार्करम से कुछ ओवर करा लें और उसने शानदार गेंदबाजी करके दिखाई। इसी प्रकार का प्रदर्शन हमें बल्लेबाजी में भी चाहिए। एडेन मार्करम इस समय गेंद को बहुत शानदार तरह से खेल रहा है।'

वहीं क्विंटन डी कॉक ने घुटने टेकने से इंकार करते हुए मैच में हिस्‍सा नहीं लिया, जिसके बाद विवाद की स्थिति बन गई। इस बारे में बात करते हुए बावुमा ने कहा, 'ये खबर सुनकर हमें भी झटका लगा। वो हमारी टीम का एक अहम खिलाड़ी है। सिर्फ बल्लेबाज नहीं बल्कि एक सीनियर खिलाड़ी के रूप में भी। उनकी जगह क्लासेन को जगह मिली जो उसके लिए बड़ा मैच था। ये अपने देश के लिए एक और मैच था और हमको उनकी उम्मीदों पर खरा उतरना था।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel