वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 World Cup अभ्यास मैच में पाकिस्तान की तरफ से खेल भावना का परिचय दिया गया है। पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने कैरेबियाई खिलाड़ी शिमरोन हेटमायर को बल्लेबाजी के लिए वापस बुलाया। अम्पायर ने उन्हें आउट देकर पवेलियन रवाना कर दिया था लेकिन आजम ने वापस बैटिंग के लिए बुला लिया।
दुबई के आईसीसी क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड में इस अभ्यास मैच के पन्द्रहवें ओवर की पांचवीं गेंद पर यह घटना हुई। पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हसन अली ओवर डाल रहे थे। शॉर्ट गेंद पर पुल करने के प्रयास में गेंद कीपर रिजवान के पास चली गई और इस पर अपील होने पर अम्पायर ने शिमरोन हेटमायर को आउट दे दिया।
हेटमायर जानते थे कि बल्ले का किनारा नहीं लगा है लेकिन रिव्यू नहीं होने के कारण मन नहीं होते हुए भी वह मैदान छोड़कर जाने लगे। इस बीच पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने खेल भावना का जबरदस्त परिचय देते हुए हेटमायर को वापस बुला लिया। हालांकि यह एक वॉर्म अप मैच था लेकिन बाबर आजम के बर्ताव की हर कोई तारीफ कर रहा है। उन्होंने भी इस बात को समझा कि बल्लेबाज आउट नहीं है और उन्हें वापस बुलाकार खेलने का मौका मिलना चाहिए।
रिजवान के पास गई हसन अली की गेंद में थोड़ी तेजी थी। यही कारण था कि हेटमायर इसे सीमा रेखा से बाहर भेजने में नाकाम रहे और गेंद निकल गई। कीपर ने इसे कैच कर अपील ही की थी कि अम्पायर ने ऊँगली उठा दी। रिव्यू नहीं होने की वजह से शिमरोन हेटमायर के पास मैदान छोड़कर जाने के अलावा कोई रास्ता भी नहीं था।
इससे पहले वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। दोनों ही टीमों के लिए अभ्यास के लिए यह शानदार मौका है और टी20 वर्ल्ड कप के मुख्य मुकाबलों में इससे निश्चित रूप से उन्हें फायदा भी मिलेगा।