"इंडिया, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड की टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी"

India v Pakistan - ICC Cricket World Cup 2019
India v Pakistan - ICC Cricket World Cup 2019

ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ब्रैड हॉग (Brad Hogg) ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने बताया है कि इस मेगा टूर्नामेंट में कौन-कौन सी टीमें सेमीफाइनल में पहुंच सकती हैं। ब्रैड हॉग के मुताबिक इंडिया, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर दीप दासगुप्ता के यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान ब्रैड हॉग ने ये प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

मेरे हिसाब से ग्रुप 1 से इंग्लैंड और वेस्टइंडीज सेमीफाइनल में जाएंगी और ग्रुप 2 से भारत और पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंचेंगी।

ब्रैड हॉग ने ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में पहुंचने का दावेदार नहीं बताया है। वहीं भारत और पाकिस्तान दोनों ही टूर्नामेंट जीत सकती हैं। हालांकि पाकिस्तानी टीम को लेकर हॉग ने एक और बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि अगर पाकिस्तान टीम भारत के खिलाफ मुकाबला हार जाती है तो फिर उनके लिए दिक्कतें पैदा हो सकती हैं।

भारत से हारने पर पाकिस्तान की उम्मीदें खत्म हो जाएंगी - ब्रैड हॉग

हॉग के मुताबिक पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंच सकती है लेकिन इसके लिए उन्हें पहले इंडिया को हराना होगा। उन्होंने आगे कहा,

अगर पाकिस्तान पहले मुकाबले में भारत से हार जाता है तो फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ उनके पास वापसी के लिए बहुत कम मौका बचेगा। इससे काफी फर्क पड़ेगा कि पाकिस्तान सेमीफाइनल में जाता है या नहीं। अगर पाकिस्तान भारत के खिलाफ हार जाता है तो मुझे नहीं लगता है कि वो अंतिम-4 में जगह बना पाएंगे। ऐसी स्थिति में भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी।

आपको बता दें कि भारतीय टीम ने अपने दोनों ही प्रैक्टिस मुकाबलों में जीत हासिल की। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी मजबूत टीमों को हराया। जबकि दूसरी तरफ पाकिस्तान ने एक मैच जीता और एक मुकाबले में उन्हें आखिरी गेंद पर हार का सामना करना पड़ा।

Quick Links