भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतकीय पारी को लेकर पूर्व क्रिकेटर दीप दासगुप्ता (Deep Dasgupta) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। दीप दासगुप्ता ने कहा है कि ऐसा लगता है कि पुराने विराट कोहली अपने फॉर्म में लौट आए हैं और ये भारतीय टीम के लिए काफी अच्छी बात है।
भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की ये पहली हार है। भारतीय टीम की तरफ से विराट कोहली के अलावा और कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया।
विराट कोहली ने 57 रन बनाए। हालांकि बाकी बल्लेबाजों के खराब परफॉर्मेंस की वजह से भारतीय टीम सिर्फ 151 रन ही बना पाई। जवाब में पाकिस्तान ने इस लक्ष्य को बिना कोई विकेट गंवाए आसानी से हासिल कर लिया। पाकिस्तान की तरफ से उनके कप्तान बाबर आजम और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने जबरदस्त पारी खेली। कह सकते हैं कि पाकिस्तान ने ये मुकाबला पूरी तरह से एकतरफा जीता।
विराट कोहली अपने पुराने अंदाज में दिखे - दीप दासगुप्ता
अपने यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए दीप दासगुप्ता ने विराट कोहली के फॉर्म को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
विराट कोहली ने शानदार पारी खेली। भारत के लिए सबसे बड़ा प्लस प्वॉइंट ये रहा कि कप्तान विराट कोहली फॉर्म में दिखे। पुराने कोहली जिन्हें देखने के हम आदी थे वो अपनी लय में दिखे।
आपको बता दें कि विराट कोहली का बल्ला पिछले कुछ समय से काफी खामोश था। वो ज्यादा रन नहीं बना पा रहे थे। आईपीएल में भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ वो शानदार लय में दिखे और बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया।