'भारत के लिए अगर एमएस धोनी हैं, तो इंग्‍लैंड के लिए इयोन मोर्गन हैं'

दिनेश कार्तिक ने इयोन मोर्गन की जमकर तारीफ की
दिनेश कार्तिक ने इयोन मोर्गन की जमकर तारीफ की

टीम इंडिया (India Cricket team) के अनुभवी विकेटकीपर बल्‍लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का मानना है कि उनके कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) के कप्‍तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) काफी श्रेय के हकदार हैं। विशेषकर जिस तरह मोर्गन ने आईपीएल 2021 (IPL 2021) में केकेआर की अगुवाई की। मोर्गन ने केकेआर को आईपीएल-14 के फाइनल में पहुंचाया। ऐसा तब जब पहले हाफ में टीम सातवें स्‍थान पर थी।

कोलकाता ने हाल ही में संपन्‍न सीजन में शानदार बदलाव किया। 2014 के बाद पहली बार केकेआर की टीम आईपीएल के फाइनल में पहुंची।

इयोन मोर्गन बतौर बल्‍लेबाज योगदान नहीं दे सके, लेकिन कार्तिक का मानना है कि कप्‍तान ने जिस तरह अपनी टीम की अगुवाई की, उसके कारण वो काफी तारीफ के हकदार हैं।

कई बार ऐसी बातें हुईं कि मोर्गन को अपने खराब फॉर्म के चलते प्‍लेइंग 11 से हट जाना चाहिए। मगर कार्तिक का मानना है कि इंग्लिश कप्‍तान ने बाहर नहीं बैठकर एकदम सही फैसला लिया।

दिनेश कार्तिक ने क्रिकबज लाइव से बातचीत में कहा, 'मोर्गन ने सही फैसला लिया। उन्‍होंने खेलने का फैसला किया क्‍योंकि खिलाड़ी के रूप में वह दो भूमिकाएं निभा रहे थे- एक उनकी बल्‍लेबाजी और दूसरी उनकी कप्‍तानी। निश्चित ही एक प्रमुख कारण रहा, जिसकी वजह से हम फाइनल में पहुंचे। आपको मोर्गन को श्रेय देना चाहिए। उन्‍होंने गेंदबाजी में सही बदलाव किए। फील्‍ड प्‍लेसमेंट उनका शानदार था।'

दिनेश कार्तिक ने आगे कहा, 'अधिकांश पूरे मैच के दौरान, आपको करीब 60-80 फैसले लेने होते हैं। यह आसान नहीं है। मैदान के बाहर से देखना आसान लगता है। वह निरंतर फैसले ले रहे थे और आपको इसके लिए उन्‍हें श्रेय देना चाहिए।'

केकेआर को फाइनल में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के हाथों शिकस्‍त सहनी पड़ी थी। इसके बावजूद केकेआर की जमकर तारीफ हुई क्‍योंकि यूएई चरण में उसने अपने प्रदर्शन में गजब का परिवर्तन किया।

इयोन मोर्गन लीडर के रूप में चैंपियन हैं: दिनेश कार्तिक

टी20 वर्ल्‍ड कप की तरफ बढ़ते हुए मोर्गन ने स्‍पष्‍ट किया कि वो खुद को प्‍लेइंग 11 से बाहर नहीं रखेंगे। मगर कार्तिक का मानना है कि मोर्गन काफी श्रेय के हकदार है कि 2015 के बाद सीमित ओवर क्रिकेट में इंग्‍लैंड का भाग्‍य बदला।

हालांकि, कार्तिक ने स्‍वीकार किया कि मोर्गन को बल्‍लेबाजी फॉर्म में लौटने की जरूरत है। तमिलनाडु के क्रिकेटर का मानना है कि मोर्गन की मैदान में उपस्थिति इंग्‍लैंड के लिए महत्‍वपूर्ण है।

कार्तिक ने शांति के मामले में धोनी से मोर्गन की तुलना की। उन्‍होंने कहा, 'हां, उन्‍होंने एक इंटरव्‍यू में कहा था कि अगर जरूरत पड़ी तो वह गेम से बाहर होंगे। मगर भूलना नहीं चाहिए कि अगर इंग्‍लैंड दुनिया की नंबर-1 टी20 बनी, तो उसका कुछ श्रेय इयोन मोर्गन को जाना चाहिए। वह लीडर के रूप में चैंपियन रहे। 2015 से उन्‍होंने टीम को निखारा और 2019 में चैंपियन बनाया। वह दुनिया की नंबर-1 टीम बनी।'

कार्तिक ने आगे कहा, 'हां, पिछले 6-8 महीनों में मोर्गन अच्‍छी बल्‍लेबाजी नहीं कर पा रहे हैं। मगर ठीक है। यह खेल का छोटा हिस्‍सा है। वह निचले क्रम में बल्‍लेबाजी करते हैं। वह कई बार दबाव सोख लेते हैं। मगर देखिए उन्‍होंने फ्रेंचाइजी के लिए क्‍या किया। वह टीम को फाइनल तक ले गए। वह शानदार लीडर हैं। अच्‍छे इंसान हैं और इंग्‍लैंड टीम का प्रत्‍येक खिलाड़ी उनकी इज्‍जत करता है। अगर भारत के लिए एमएस धोनी हैं तो इंग्‍लैंड के लिए इयोन मोर्गन हैं।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications