"रविचंद्रन अश्विन फिंगर और मिस्‍ट्री स्पिनर के बीच में कहीं हैं", दिग्‍गज क्रिकेटर ने दिया बयान

रविचंद्रन अश्विन के बयान पर दिनेश कार्तिक ने अपनी राय प्रकट की
रविचंद्रन अश्विन के बयान पर दिनेश कार्तिक ने अपनी राय प्रकट की

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का मानना है कि रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) एक आम ऑफ स्पिनर की तरह बंधकर नहीं रहना चाहते हैं। कार्तिक ने कहा कि अश्विन की शैली और बहुमुखी प्रतिभा फिंगर स्पिनर और मिस्‍ट्री स्पिनर के बीच कहीं हैं।

विकेटकीपर बल्‍लेबाज ने अश्विन के हालिया कमेंट पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें ऑफ स्पिनर ने कहा था कि उन्‍होंने अपनी गेंदों में कुछ मिश्रणण्‍ जोड़े हैं, जिसे अब भी लोग आर्म बॉल या कैरम बॉल कहते हैं। 35 साल के अश्विन का मानना है कि वो चाहते हैं कि दुनिया का उनके लिए नजरिया बदले।

दिनेश कार्तिक ने क्रिकबज से बातचीत में कहा, 'मैं पूरी तरह समझ गया कि वो क्‍या कह रहे हैं। वो दुनिया के अन्‍य फिंगर स्पिन वाले ऑफ स्पिनर की तरह बंधकर नहीं रहना चाहते हैं। अश्विन ने ऐसा इसलिए कहा क्‍योंकि उनके पास कैरम बॉल हैं। वो लेग स्पिनर की तरह सोचते हैं तो दाएं हाथ के बल्‍लेबाज के लिए बाहर की तरफ गेंद डालते हैं और बाएं हाथ के बल्‍लेबाज के लिए वो ज्‍यादा स्‍टॉक बॉल का उपयोग करते हैं, जो कि ऑफ स्पिन है। वो चाहते हैं कि दुनिया उन्‍हें बहुमुखी प्रतिभा वाला खिलाड़ी समझे न कि सिर्फ फिंगर स्पिनर। मेरे ख्‍याल से वो फिंगर स्पिनर और मिस्‍ट्री स्पिनर के बीच कहीं हैं। हमें इसका अब तक शब्‍द नहीं मिला है, लेकिन वो उसी बीच कहीं हैं।'

रविचंद्रन अश्विन ने हाल ही में चार साल बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की। अफगानिस्‍तान के खिलाफ अबुधाबी में उन्‍होंने 14 रन देकर दो विकेट लिए, जो कि उनका मैच विजयी स्‍पेल साबित हुआ।

उन्‍होंने स्‍कॉटलैंड के क्रिस ग्रीव्‍स को आउट करके अपने खाते में एक और विकेट जोड़ा।

कार्तिक ने बताया कि अश्विन को बाहर होने पर कैसा महसूस हुआ

रविचंद्रन अश्विन ने बताया कि 2017 में सफेद गेंद क्रिकेट में टीम से बाहर होने के बाद उनका खेल कैसे उभरा। कार्तिक ने बताया कि अश्विन को लगता था कि लोग उन्‍हें केवल ऑफ स्पिनर मानकर चलते हैं और इसलिए उन्‍हें टीम से बाहर किया गया था। कार्तिक ने साथ ही बताया कि अश्विन कैसे अन्‍य आम ऑफ स्पिनर्स से अलग हैं।

कार्तिक ने कहा, 'मुझे एक बात पता है। जब अश्विन टीम से बाहर हुए तो उन्‍हें लगा कि लोग उन्‍हें सिर्फ फिंगर स्पिनर मानते हैं। वो चाहते हैं कि लोग यह समझे कि वो लेग स्पिन, सीम पोजीशन, अन्‍य मिश्रण का उपयोग कर सकते हैं। रिस्‍ट स्पिनर क्‍या करता है? फिंगर स्पिनर की तुलना में उन पर प्रहार करने में मुश्किल क्‍यों होती है? फिंगर स्पिनर के लिए आप जानते हैं कि गेंद एक तरफ टर्न कर रही है और आप उस तरह अपना स्‍टांस जमा सकते हैं। अश्विन क्‍या करता है? हां वो ऑ‍फ स्पिन करता है, लेकिन वो नकल बॉल या कैरम बॉस से बल्‍लेबाज को परेशान भी करता है।'

कार्तिक ने आगे कहा, 'तो अश्विन कहता है, मैं लगातार मिश्रण कर सकता हूं और फ्लड लाइट्स के नीचे बल्‍लेबाजों को उन पर प्रहार करने में मुश्किल होती है। अश्विन ये कहना चाहता है- मुझे फिंगर स्पिनर या ऑफ स्पिनर समझकर बांधों मत, मैं अन्‍य लोगों से कुछ भिन्‍न हूं।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications