T20 World Cup के वॉर्म अप मैच में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 13 रनों से हराया। अबू धाबी में खेले गए वॉर्म अप मैच में इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 163/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम आखिरी ओवर में 150 पर ऑल आउट हो गई। इंग्लैंड की तरफ से जोस बटलर ने 73 रनों की शानदार पारी खेली, वहीं मार्क वुड ने चार और आदिल रशीद ने तीन विकेट लिए।
टॉस हारकर पहले खेलने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और जेसन रॉय पहली ही गेंद पर खाता खोले बिना आउट हो गए। जोस बटलर ने 51 गेंदों में 73 रनों की बेहतरीन पारी खेली और टीम को 100 के पार पहुंचाया। डेविड मलान 13 और कप्तान इयोन मॉर्गन सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हुए। लियाम लिविंगस्टोन भी 1 रन ही बना सके।
जॉनी बेयरस्टो ने 21 गेंदों में 30 और सैम बिलिंग्स ने 17 गेंदों में 27 रन की पारी खेलकर टीम को 160 के पार पहुंचाया। न्यूजीलैंड की तरफ से ईश सोढ़ी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।
लक्ष्य के जवाब में मार्टिन गप्टिल ने 20 गेंदों में 41 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम को जबरदस्त शुरुआत दिलाई, लेकिन उनके अलावा प्रमुख बल्लेबाजों में सिर्फ डेवन कॉनवे (20) ही 10 से ज्यादा रन बना सके। न्यूजीलैंड का स्कोर 66/1 से 103/9 हो गया। टिम साइफर्ट 8, ग्लेन फिलिप्स 7, मार्क चैपमैन 1, डैरिल मिचेल 2, काइल जेमिसन 3, टिम साउदी 10 और मिचेल सैंटनर खाता खोले बिना आउट हुए।
अंत में ईश सोढ़ी ने 16 गेंदों में 25 और टॉड एस्टल ने 13 गेंदों में 16 रनों की पारी खेली लेकिन टीम को 150 तक ही ले जा सके। आखिरी ओवर में 150 के ही स्कोर पर एस्टल आउट हुए। इंग्लैंड की तरफ से वुड और रशीद के अलावा लियाम लिविंगस्टोन एवं क्रिस वोक्स ने एक-एक विकेट लिया।