ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार जीता टी20 वर्ल्ड कप, फाइनल में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया

New Zealand v Australia - ICC Men's T20 World Cup Final 2021
New Zealand v Australia - ICC Men's T20 World Cup Final 2021

T20 World Cup 2021 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर पहली बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया। दुबई में खेले गए बड़े मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए कप्तान केन विलियमसन के 85 रनों की शानदार पारी की मदद से 20 ओवर में 172/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 19वें ओवर में ही सिर्फ दो विकेट खोकर ऐतिहासिक जीत हासिल कर ली। 2019 वनडे वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड को एक बार फिर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा।

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। न्यूजीलैंड की टीम में एक बड़ा बदलाव हुआ और चोटिल होकर बाहर हुए डेवन कॉनवे की जगह टिम साइफर्ट को शामिल किया गया।

न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं हुई और डैरिल मिचेल सिर्फ 11 रन बनाकर चौथे ओवर में 28 के स्कोर पर आउट हो गए। पावरप्ले के 6 ओवर के बाद सिर्फ 32 रन बने थे और इसके बाद भी धीमी बल्लेबाजी के कारण 10 ओवर के बाद स्कोर 57/1 था। 12वें ओवर में 76 के स्कोर पर मार्टिन गप्टिल 35 गेंदों में 28 रनों की धीमी पारी खेलकर आउट हुए।

हालाँकि केन विलियमसन ने एकदम से अपना स्ट्राइक रेट बदला और सिर्फ 32 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा करके टीम को 14वें ओवर में ही 100 के पार पहुंचा दिया। ग्लेन फिलिप्स 17 गेंदों में 18 रन बनाकर 18वें ओवर में 144 के स्कोर पर आउट हुए। इससे पहले उन्होंने विलियमसन के साथ तीसरे विकेट के लिए 68 रन जोड़े।

केन विलियमसन ने 48 गेंदों में 85 रनों की जबरदस्त धुआंधार पारी खेली, लेकिन 18वें ओवर में 148 के स्कोर पर वह भी आउट हो गए। 19वें ओवर में न्यूजीलैंड ने 150 का आंकड़ा पार किया। जेम्स नीशम 7 गेंदों में 13 और टिम साइफर्ट 6 गेंदों में 8 रन बनाकर नाबाद रहे एवं टीम को 170 के पार पहुंचाया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेज़लवुड ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए, वहीं एडम ज़म्पा ने एक विकेट लिया।

New Zealand v Australia - ICC Men's T20 World Cup Final 2021
New Zealand v Australia - ICC Men's T20 World Cup Final 2021

जवाब में ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती झटका लगा और तीसरे ओवर में 15 के स्कोर पर आरोन फिंच 5 रन बनाकर आउट हो गए। यहाँ से डेविड वॉर्नर ने मिचेल मार्श के साथ दूसरे विकेट के लिए 92 रनों की शानदार साझेदारी निभाई और टीम को 12वें ओवर में 100 के पार पहुंचाया। वॉर्नर ने 38 गेंदों में 53 रनों की बढ़िया पारी खेली और 13वें ओवर में 107 के स्कोर पर आउट हुए।

मिचेल मार्श ने 50 गेंदों में 77 रनों की बेहतरीन पारी खेली और ग्लेन मैक्सवेल (18 गेंद 28) के साथ मिलकर टीम को 7 गेंद शेष रहते ही शानदार जीत दिला दी। ट्रेंट बोल्ट ने दो विकेट लिए लेकिन उनके अलावा बाकी सभी गेंदबाज फ्लॉप रहे।

पाकिस्तान के बाबर आज़म ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 303 रन बनाये, वहीं श्रीलंका के वानिन्दु हसरंगा ने सबसे ज्यादा रिकॉर्ड 16 विकेट लिए। इंग्लैंड के जोस बटलर ने टूर्नामेंट का एकमात्र शतक लगाया वहीं ऑस्ट्रेलिया के एडम ज़म्पा और अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान ने एक पारी में 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया।

Quick Links

Edited by Prashant