भारतीय स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) फिटनेस कारणों से पिछले कुछ समय से गेंदबाजी करते हुए नजर नहीं आए हैं। उन्हें हाल ही में समाप्त हुए आईपीएल में भी गेंदबाजी करते हुए नहीं देखा गया था। ऐसे में टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में अगर वह गेंदबाजी करने लायक फिट नहीं हो पाते हैं भारतीय प्लेइंग इलेवन से उन्हें बाहर भी रखा जा सकता है। इस बीच पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने बताया है कि कैसे हार्दिक पहले मैच में अंतिम ग्यारह में अपनी जगह बना सकते हैं।
गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा कि मेरे लिए हार्दिक पांड्या भारत की प्लेइंग इलेवन में तभी आते हैं, जब वह नेट्स में ही नहीं बल्कि दोनों वॉर्मअप मैचों में अच्छी गेंदबाजी करते हैं। नेट्स में गेंदबाजी करने और विश्व कप जैसी प्रतियोगिता में बाबर आजम जैसे अच्छे बल्लेबाजों के खिलाफ गेंदबाजी करने में बहुत बड़ा अंतर है।
गंभीर का मानना है कि अगर हार्दिक अभ्यास मैच के दौरान गेंदबाजी में अपना शत-प्रतिशत नहीं देते हैं, तो वह प्लेइंग इलेवन के हकदार नहीं हैं। गंभीर ने आगे कहा कि हार्दिक को अभ्यास मैचों में और नेट्स में गेंदबाजी करनी ही होगी और अपना शत-प्रतिशत देना होगा। अगर आप सोच रहे हैं कि आप आएंगे और 115 या 120 की गति से गेंदबाजी करेंगे तो मैं यह जोखिम नहीं लेना चाहूंगा।
गौरतलब है कि विश्व कप में विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में 24 अक्टूबर को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। इससे पहले भारतीय टीम 18 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ और 20 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगी। ऐसे में इन दोनों मैचों में हार्दिक अपनी फिटनेस और फॉर्म हासिल करने की कोशिश करेंगे। भारतीय टीम सोमवार को इंग्लैंड के खिलाफ पहला अभ्यास मैच खेलेगी। उसमें पांड्या का खेल देखने लायक रहेगा। वॉर्म अप मैच होने की वजह से प्लेइंग इलेवन की समस्या नहीं होगी क्योंकि अभ्यास मैचों में हर खिलाड़ी खेल सकता है। ऐसे में पांड्या के खेल के ऊपर नजरें जरुर रहेंगी।