ऑस्‍ट्रेलिया की जीत के बाद मैथ्‍यू वेड और मार्कस स्‍टोइनिस ने जूते में बीयर डालकर पी, देखें वीडियो

ऑस्‍ट्रेलिया के मार्कस स्‍टोइनिस और मैथ्‍यू वेड ने जूते में बीयर डालकर पी
ऑस्‍ट्रेलिया के मार्कस स्‍टोइनिस और मैथ्‍यू वेड ने जूते में बीयर डालकर पी

ऑस्‍ट्रेलिया (Australia Cricket team) ने रविवार को पहली बार टी20 वर्ल्‍ड कप (T20 World Cup 2021) खिताब जीता, जिसका ड्रेसिंग रूम में जोरदार जश्‍न मनाया गया। विकेटकीपर बल्‍लेबाज मैथ्‍यू वेड (Matthew Wade) और ऑलराउंडर मार्कस स्‍टोइनिस (Marcus Stoinis) ने जूते में बीयर डालकर पी, जो उनके जश्‍न मनाने का अनोखा तरीका रहा।

आईसीसी ने एक वीडियो पोस्‍ट किया है, जिसमें वेड और स्‍टोइनिस जूते से बीयर पीते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में दिखा कि टीम ने फोटो के लिए पोज दिया था और वेड ने पहल करते हुए अपना जूता निकाला और उसमें बीयर डालकर पी। फिर स्‍टोइनिस ने भी ऐसा ही किया।

दरअसल, जूते से बीयर पीने के जश्‍न को ऑस्‍ट्रेलिया के फॉर्मूला वन ड्राइवर डेनियल रिकियार्डो ने मशहूर किया था। वैसे, ऑस्‍ट्रेलिया में इस तरह का जश्‍न पहले से ही लोकप्रिय है, लेकिन 2016 जर्मन ग्रांड प्रिक्‍स में पहली बार रिकियार्डो ने यह पोडियम पर किया था। रिकियार्डो ने पोडियम पर खड़े साथियों और सेरेमनी का हिस्‍सा रहे सेलिब्रिटीज के साथ यह जश्‍न मनाया।

वेड और स्‍टोइनिस टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 में ऑस्‍ट्रेलिया की सेमीफाइनल की जीत के हीरो थे। पाकिसन के खिलाफ 19वें ओवर में मैथ्‍यू वेड ने लगातार तीन छक्‍के जड़कर ऑस्‍ट्रेलिया को जीत दिलाई थी।

फिर ऑस्‍ट्रेलिया ने रविवार को टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 के फाइनल में चिर-प्रतिद्वंदी न्‍यूजीलैंड को 7 गेंदें शेष रहते 8 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। ऑस्‍ट्रेलिया की जीत में डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श और जोश हेजलवुड चमके।

वॉर्नर की पत्‍नी ने आलोचकों पर कसा तंज

डेविड वॉर्नर ने आईपीएल 2021 में बेहद खराब प्रदर्शन किया था, जिसके बाद कई लोगों ने कहा था कि उनका समय पूरा हो चुका है। इसक बाद वॉर्नर ने अपनी बल्‍लेबाजी में गजब का परिवर्तन किया और टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 में प्‍लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने। वॉर्नर की पत्‍नी कैंडिस ने अपने पति के आलोचकों पर तंज कसा है।

वॉर्नर ने 38 गेंदों में 53 रन बनाए और ऑस्‍ट्रेलिया को पहली बार टी20 वर्ल्‍ड कप चैंपियन बनने में मदद की। इससे पहले खराब फॉर्म के कारण उन्‍हें आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद ने टीम से बाहर कर दिया था। कैंडिस वॉर्नर ने मैच के बाद ट्वीट किया, 'आउट ऑफ फॉर्म, काफी उम्रदराज और धीमे! शुभकामनाएं डेविड वॉर्नर।'

डेविड वॉर्नर ने आईपीएल 2021 में 8 मैचों में 195 रन बनए थे। सात सालों में यह पहला मौका था जब उन्‍होंने टी20 लीग के संस्‍करण में 500 रन कम रन बनाए हैं। 35 साल के वॉर्नर ने फिर टी20 वर्ल्‍ड कप में धमाकेदार वापसी की और 7 पारियों में 289 रन बनाए।

वह टी20 वर्ल्‍ड कप में ऑस्‍ट्रेलिया के सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोरर रहे। टूर्नामेंट में वह बाबर आजम (303) के बाद दूसरे सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोरर रहे। वॉर्नर टी20 वर्ल्‍ड कप में सबसे ज्‍यादा बाउंड्री जमाने वाले बल्‍लेबाज भी रहे। उन्‍होंने 32 चौके जमाए। 28 चौके के साथ दूसरे नंबर पर पाकिस्‍तान के कप्‍तान बाबर आजम रहे।

Quick Links

Edited by Vivek Goel
App download animated image Get the free App now