ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) से पहले कंगारू टीम को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। मिचेल स्टार्क ने कहा है कि टीम के हालिया खराब परफॉर्मेंस पर ज्यादा चिंता नहीं करना चाहिए क्योंकि इन मुकाबलों में टीम के सभी दिग्गज खिलाड़ी नहीं खेले थे। कई खिलाड़ी आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करके आ रहे हैं और वर्ल्ड कप जीतने पर उनकी निगाहें होंगी।
पिछले 24 में से 16 टी20 मुकाबलों में ऑस्ट्रेलियाई टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा है। हालांकि स्टार्क का मानना है कि उन मैचों में ऑस्ट्रेलिया के ज्यादातर प्रमुख खिलाड़ी उपलब्ध नहीं थे और इसीलिए उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
अब हमारी फुल स्ट्रेंथ टीम उपलब्ध है - मिचेल स्टार्क
अबुधाबी में पत्रकारों से बातचीत में मिचेल स्टार्क ने कहा "पिछले तीन साल से हमारी फुल स्ट्रेंथ टी20 टीम उपलब्ध नहीं रही है। अब हमारे सभी खिलाड़ी उपलब्ध हैं और उम्मीद है कि हम वही क्लास दिखाएंगे जिसके लिए जाने जाते है। हम टी20 वर्ल्ड कप जीतना चाहते हैं और इससे कम कुछ भी नहीं चाहते हैं। हमारे पास युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है। ये खिलाड़ी आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करके आ रहे हैं और इसीलिए उनसे उम्मीदें काफी ज्यादा हैं।"
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के कुछ खिलाड़ी आईपीएल में खेले हैं और उनमें वॉर्नर भी एक थे। वह फ्लॉप रहे लेकिन ग्लेन मैक्सवेल ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 500 से ज्यादा रन बनाए। हालांकि मैक्सवेल की टीम आरसीबी प्लेऑफ़ में जाकर बाहर हो गई। मैक्सवेल ने यूएई में काफी अच्छी बैटिंग की है जिसका फायदा ऑस्ट्रेलिया की टीम को निश्चित रूप से मिलेगा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभ्यास मैच 20 अक्टूबर को होना है। देखना होगा कि दोनों टीमों का खेल इसमें कैसा रहेगा। भारतीय टीम काफी संतुलित नजर आ रही है और उनके पास तैयारी करने के लिए यह अंतिम मौका होगा।