महेंद्र सिंह धोनी टी20 वर्ल्ड कप में मेंटर के रूप में काम फ्री में करेंगे, 1 रुपया भी नहीं लेंगे

महेंद्र सिंह धोनी से टीम को फायदा जरुर मिलेगा
महेंद्र सिंह धोनी से टीम को फायदा जरुर मिलेगा

बीसीसीआई (BCCI) के सचिव जय शाह ने कहा है कि महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) टी20 वर्ल्ड कप (T20 WC) में भारतीय टीम का मेंटर बनने की एवज में कुछ नहीं लेंगे। धोनी ने बिना किसी चार्ज लेने के यह काम करने का फैसला लिया है। टीम का सहयोग करने के लिए धोनी ने बिना फीस काम करने का फैसला लेकर एक बार फिर से दिल जीता है और इस निर्णय की तारीफ भी की जा रही है।

एएनआई के अनुसार जय शाह ने कहा कि एमएस धोनी टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम के मेंटर के रूप में अपनी सेवाओं के लिए कोई मानदेय नहीं ले रहे हैं। शाह ने यह भी कहा कि वह इस निर्णय के लिए धोनी के आभारी हैं।

चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए आईपीएल में कप्तानी कर रहे धोनी को बोर्ड की तरफ से अप्रोच किया गया था और उन्होंने इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया था। टीम इंडिया का ऐलान करते हुए माही को मेंटर बनाने का निर्णय लिया गया था और इस बारे में बताया गया था कि धोनी से सलाह के बाद ही उन्हें नियुक्ति दी गई है।

आईसीसी के इवेंट्स में धोनी का अनुभव काफी बेहतर रहा है
आईसीसी के इवेंट्स में धोनी का अनुभव काफी बेहतर रहा है

चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए यूएई लेग में धोनी की कप्तानी बेहतरीन रहे है। टीम ने फाइनल तक का सफर तय कर लिया है। चौथी बार चैम्पियन बनने से चेन्नई की टीम महज एक कदम दूर है। चेन्नई के फैन्स इस बार खिताबी जीत की पूरी उम्मीद कर रहे हैं। टीम ने निरंतरता के साथ प्रदर्शन किया है और यही कारण रहा कि सीएसके ने फाइनल में जगह बनाई है।

टी20 वर्ल्ड कप ने पहली ही बार में भारत ने ख़िताब हासिल किया था और उस समय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ही थे। वनडे वर्ल्ड कप और चैम्पियंस ट्रॉफी में भी उन्होंने ख़िताब दिलाए हैं। उनके इस अनुभव को देखते हुए धोनी को मेंटर बनाकर टीम के साथ रखने का निर्णय बीसीसीआई ने लिया।

Quick Links

App download animated image Get the free App now