OMN vs BAN: T20 World Cup 2021 के छठे मैच का प्रीव्यू, मौसम, पिच की जानकारी और संभावित XI

बांग्लादेश के लिए मुकाबले में जीत हासिल करना जरूरी है
बांग्लादेश के लिए मुकाबले में जीत हासिल करना जरूरी है

T20 World Cup के छठे मैच में मंगलवार को मेजबान ओमान का मुकाबला बांग्लादेश की टीम से होगा। बांग्लादेश की टीम के लिए टूर्नामेंट अच्छा नहीं रहा है। वॉर्म अप मैचों के बाद स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच में भी उनको पराजय का सामना करना पड़ा था। मुख्य इवेंट में जाने के लिए बांग्लादेश के लिए जीत जरूरी हो जाती है। अंत में अगर मामला नेट रन रेट तक भी जाता है, तब भी बांग्लादेश को इस मैच के अलावा अगले मैच में भी जीत दर्ज करनी होगी।

ओमान की टीम ने पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ मेजबान देश की तरह ही खेल दिखाया है। ओमान ने पापुआ न्यू गिनी को 10 विकेट के बड़े अंतर से हराते हुए अन्य टीमों को भी एक तरह से चेतावनी दे दी है। पिछले काफी समय से ओमान की टीम ने कई अलग-अलग टीमों के साथ क्रिकेट खेला है और मैदान पर उनके खेल से यह चीज साफ़ तौर पर नजर आती है। हालांकि बांग्लादेश की टीम काफी तगड़ी टीम है और ओमान की तुलना में मजबूत भी कही जा सकती है। अनुभव के मामले में भी बांग्लादेश आगे है। देखना होगा कि इस मुकाबले में दोनों टीमों की क्या रणनीति रहेगी।

संभावित एकादश

Oman

ज़ीशान मक़सूद (कप्तान), नसीम ख़ुशी, आकिब इल्यास, जतिंदर सिंह, संदीप गौड़, खावर अली, अयान खान, कलीमुल्लाह, बिलाल खान, मोहम्मद नदीम, फ़याज़ बट्ट

Bangladesh

महमुदुल्लाह (कप्तान), मुशफिकुर रहीम, नुरुल हसन, लिटन दास, अफीफ होसैन, शाकिब अल हसन, सौम्य सरकार, मेहदी हसन, मुस्ताफ़िज़ुर रहमान, नासूम अहमद, मोहम्मद सैफुद्दीन

पिच और मौसम की जानकारी

पिच में बैटिंग के लिए समर्थन देखा जा सकता है। अल अमीरात में गेंद ज्यादा स्पिन नहीं होती लेकिन मैदान बड़ा है। बल्लेबाजों को क्लियर शॉट जड़ने के लिए पूरी तरह से फोकस रहना जरुरी है। शाम के समय मैच होने के कारण लक्ष्य का पीछा करना आसान कहा जा सकता है। ओस की भूमिका भी रहेगी और गेंदबाजों को दूसरी पारी में परेशानी हो सकती है।

OMN vs BAN मैच का सीधा प्रसारण

भारतीय समय के अनुसार मैच शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा और इसका सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। डिजनी-हॉटस्टार पर भी मैच का सीधा प्रसारण होगा।

Quick Links

Edited by निरंजन