दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच T20 World Cup का मुकाबला खेला गया, जिसमें विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए खुद को अनुपलब्ध बताया था। मंगलवार को दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड ने नस्लभेदी अभियान 'ब्लैक लाइव्स मैटर' के लिए घुटने टेकने को अनिवार्य कर दिया था, लेकिन डी कॉक ने इसका समर्थन नहीं किया। डी कॉक के आज का मुकाबला नहीं खेलने को लेकर यही संभावित कारण माना जा रहा था और बाद में क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पुष्टि भी कर दी। इस बीच कमेंटेटर पॉमी एमबांग्वा और डैरेन सैमी ने डी कॉक के इस कदम की आलोचना की है।
जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान कमेंटेटर पॉमी एमबांग्वा ने इस बारे में कहा कि राजनीतिक होने के लिए क्षमा करें लेकिन मैं अपनी त्वचा नहीं छोड़ सकता। मुझे उम्मीद है कि कम से कम चर्चा इस बात पर होगी कि किसी ऐसी चीज के बारे में कैसे एकजुट रहें।
वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डेरेन सैमी ने भी क्विंटन डी कॉक के फैसले पर सवाल उठाया है। सैमी ने इस संदर्भ में कहा कि मेरी मां हमेशा कहा करती थीं कि तुम्हें किसी चीज के लिए खड़ा होना है नहीं तो तुम किसी दिन गिर जाओगे। खिलाड़ियों को एक ऐसी चीज में एकजुट देखना अच्छा है जिसका दुनिया भर में इतने सारे लोगों पर प्रभाव पड़ता है। कभी-कभी मुझे समझ में नहीं आता कि इस आंदोलन का समर्थन करना इतना मुश्किल क्यों है, अगर आप समझते हैं कि इसका क्या मतलब है।"
नस्लभेदी अभियान 'ब्लैक लाइव्स मैटर' के लिए घुटने टेकने के लिए बोर्ड का यह ऐलान वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच से एक दिन पहले आया था और फिर अचानक डी कॉक ने खुद को मैच के लिए अनुपलब्ध बताया था। इसके बाद टॉस के दौरान प्रोटियाज कप्तान टेंबा बवुमा ने डी कॉक की अनुपलब्धि का खुलासा किया है। अब बोर्ड ने एक और बयान जारी करते हुए कहा है कि उन्होंने डी कॉक के मामले का संज्ञान ले लिया है और ऐसे में उनके खिलाफ बोर्ड कुछ कार्रवाई भी कर सकता है। दक्षिण अफ्रीका ने मुकाबले में वेस्टइंडीज को हरा दिया।