"भारतीय स्पिनरों को विकेट लेने के लिए अटैक करना चाहिए"

पाकिस्तान के खिलाफ भारत को एक भी विकेट नहीं मिला
पाकिस्तान के खिलाफ भारत को एक भी विकेट नहीं मिला

पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने टीम इंडिया के स्पिनरों से निवेदन किया है कि वे T20 World Cup में आक्रमण की अप्रोच अपनाकर चलें। उन्होंने रविन्द्र जडेजा और रवि अश्विन को लेकर कहा कि दोनों विकेट लेने के बजाय इकॉनमी रेट पर ध्यान दे रहे हैं। मांजरेकर ने कहा कि अटैक करने से ही विकेट हासिल हो सकते हैं।

हिंदुस्तान टाइम्स के लिए लिखे एक कॉलम में संजय मांजरेकर ने कहा कि अश्विन और जडेजा विकेट लेने वाले गेंदबाज नहीं हैं। दोनों का फोकस विकेट से ज्यादा इकॉनमी पर है। मेरा मानना है कि टी20 में स्पिनरों का काम विकेट हासिल करना और बीच में गेम चेंजर बनना है।

आगे मांजरेकर लिखते हैं कि मेरे लिए सबसे बड़ी चिंता भारत की गेंदबाजी है। मुझे पता है कि इस विचार में मेरिट है कि आपको अपने खिलाड़ियों को उनकी विफलताओं के बाद समर्थन देना चाहिए, विशेष रूप से टी20 क्रिकेट में, लेकिन ऐसा करना आसान है जब आप आईपीएल का लंबा सीजन खेल रहे हों। तब नहीं जब एक या दो हार के बाद वर्ल्ड कप जीतने की संभावना पूरी नीचे चली जाए।

मांजरेकर ने एक कॉलम में कई बातों का जिक्र किया
मांजरेकर ने एक कॉलम में कई बातों का जिक्र किया

उन्होंने कहा कि नियमित अंतराल पर विकेट लेने से ही जीतने के आसार बनते हैं। भारतीय टीम को हार भी इसलिए मिली थी। गेंदबाजों को हर बार विकेट लेने के लिए जाना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि जडेजा से पूरे ओवर नहीं कराना चाहिए। उन्हें एक ऐसे ऑल राउंडर के तौर पर देखना चाहिए जो कुछ ओवर की गेंदबाजी भी कर सके।

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भारतीय टीम तीन तेज गेदबाजों के साथ मैदान पर उतरी थी। वरुण चक्रवर्ती और रविन्द्र जडेजा दो स्पिनर थे। अश्विन को मुकाबले में खेलने का मौका नहीं मिला था। टीम इंडिया को मैच में दस विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। अगले मैच में भारत को अब न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now