टी20 वर्ल्ड कप के लिए 70 फीसदी दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति

आईसीसी ने इस सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की है
आईसीसी ने इस सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की है

यूएई और ओमान में आयोजित होने वाले आगामी टी-20 विश्व कप (T20 WC) की शुरुआत 17 अक्टूबर से होनी है। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता से खेल प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, अब विश्व कप के यूएई में होने वाले मैचों में मैदान में 70 प्रतिशत तक दर्शक आ सकेंगे। बता दें कोरोना के प्रतिबंधों में ढील के कारण ये संभव हो सका है।

बीते रविवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने दर्शकों के संबंध में जानकारी दी है। आईसीसी ने इस संदर्भ में एक बयान में कहा कि आईसीसी और इवेंट होस्ट बीसीसीआई ने मेजबान अधिकारियों के साथ मिलकर काम किया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि प्रशंसकों का सुरक्षित वातावरण में स्वागत हो और सभी स्थानों पर कोविड प्रोटोकॉल लागू होंगे।

बयान में आगे कहा है कि यूएई में सभी मैदानों में अधिकतम क्षमता के लगभग 70 प्रतिशत दर्शक मैदान पर आ सकेंगे। ओमान में होने वाले मैचों की स्थिति का अभी पूरी तरह आकलन नहीं किया गया है। बतातें चलें कि 'शाहीन' चक्रवात ने रविवार (3 अक्टूबर) को राजधानी मस्कट सहित ओमान के तटीय क्षेत्रों में दस्तक दी थी। फिलहाल आईसीसी द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, मस्कट के अल अमरत स्टेडियम में लगभग 3,000 दर्शकों की अनुमति होगी।

गौरतलब हो कि ओमान विश्व कप के प्रारंभिक दौर की मेजबानी करेगा, जिसके मुकाबले 17 अक्टूबर से 21 अक्टूबर के बीच खेले जाने हैं। वहीं यूएई में अबू धाबी, शारजाह और दुबई में विश्व कप के मैच खेले जाने हैं। यूएई वर्तमान में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के दूसरे चरण की मेजबानी कर रहा है। आईपीएल के मौजूदा चरण का खिताबी मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जाएगा और इसके एक हफ्ते बाद टी20 विश्व कप के अंतर्गत इंग्लैंड की टीम सुपर 12 चरण के शुरुआती मुकाबले में मौजूदा चैंपियन वेस्टइंडीज को चुनौती पेश करेगी। यह मैच 23 अक्टूबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होना है। सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मैच होगा। यह मुकाबला 24 अक्टूबर को खेला जाना है। फैन्स को भी इसका बेसब्री से इंतजार है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now