पाकिस्तान की टी20 वर्ल्ड कप में लगातार तीसरी जीत, सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय

T20 World Cup - Afghanistan vs Pakistan
T20 World Cup - Afghanistan vs Pakistan

T20 World Cup 2021 के सुपर 12 के मुकाबले में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 5 विकेट से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की और उनका सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय हो गया है। दुबई में खेले गए ग्रुप 2 के मुकाबले में अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 147/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में पाकिस्तान ने 19 ओवर में 5 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।

अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया लेकिन नियमित अंतराल पर लगातार विकेट गिरने से उनके बड़े स्कोर की उम्मीदों को झटका लगा। दूसरे ओवर में 7 के स्कोर पर हज़रातुल्लाह ज़ज़ाई खाता खोले बिना आउट हो गए। तीसरे ओवर में 13 के स्कोर पर मोहम्मद शहज़ाद (8) भी पवेलियन लौट गए। पांचवें ओवर में 33 के स्कोर पर असग़र अफ़ग़ान (10) और छठे ओवर में 39 के स्कोर पर रहमानुल्लाह गुरबाज (10) भी चलते बने।

सातवें ओवर में अफगानिस्तान ने 50 का आंकड़ा पार किया, लेकिन 10वें ओवर में 64 के स्कोर करीम जनत (15) और 13वें ओवर में 76 के स्कोर पर नजीबुल्लाह जादरान (22) के आउट होने से अफगानिस्तान को बड़े झटके लगे। मोहम्मद नबी ने गुलबदीन नैब के साथ टीम को 16वें ओवर में 100 के पार पहुंचाया और सातवें विकेट के लिए 71 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाकर टीम को 140 के पार पहुंचाया।

मोहम्मद नबी ने 32 गेंदों में 35 और गुलबदीन नैब ने 25 गेंदों में 35 रनों की उम्दा और नाबाद पारियां खेली। पाकिस्तान की तरफ से इमाद वसीम ने दो और शाहीन अफरीदी, हारिस रउफ, शादाब खान एवं हसन अली ने एक-एक विकेट लिया।

T20 World Cup - Afghanistan vs Pakistan
T20 World Cup - Afghanistan vs Pakistan

लक्ष्य के जवाब में पाकिस्तान को पहला झटका तीसरे ओवर में 12 के स्कोर पर लगा और मोहम्मद रिज़वान 8 रन बनाकर आउट हुए। बाबर आज़म ने फखर ज़मान (25 गेंद 30) के साथ दूसरे विकेट के लिए 63 रन जोड़े और साथ ही अपना अर्धशतक भी पूरा किया। 12वें ओवर में 75 के स्कोर पर फखर और 15वें ओवर में 97 के स्कोर पर मोहम्मद हफ़ीज़ (10) आउट हुए।

पाकिस्तान ने 15वें ओवर में ही 100 का आंकड़ा पार किया, लेकिन 17वें ओवर में 122 के स्कोर पर बाबर आज़म 47 गेंदों में 51 रन बनाकर आउट हुए और उसके बाद 18वें ओवर में 124 के स्कोर पर शोएब मलिक (15 गेंद 19) के भी आउट होने से पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा। हालाँकि आसिफ अली ने 19वें ओवर में चार छक्के लगाये और 7 गेंदों में 25 रनों की धुआंधार पारी खेलकर टीम को एक ओवर शेष रहते ही जीत दिला दी। अफगानिस्तान की तरफ से राशिद खान ने दो और मुजीब उर रहमान, मोहम्मद नबी एवं नवीन उल हक़ ने एक-एक विकेट लिया।

सुपर 12 में पाकिस्तान का अगला मुकाबला 2 नवंबर को नामीबिया और अफगानिस्तान का अगला मुकाबला 31 अक्टूबर को नामीबिया के खिलाफ होगा।

T20 World Cup के सुपर 12 का शेड्यूल

Quick Links