T20 World Cup 2021 के सुपर 12 के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को आठ विकेट से हराकर तीसरी जीत दर्ज की। दुबई में खेले गए ग्रुप 1 के मैच में पहले खेलते हुए बांग्लादेश की बल्लेबाजी बुरी तरह फ्लॉप रही और पूरी टीम सिर्फ 15 ओवर में 73 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने सातवें ओवर में दो विकेट खोकर एकतरफा जीत दर्ज की। एडम ज़म्पा ने सिर्फ 19 रन देकर 5 विकेट लेकर बेहतरीन प्रदर्शन किया।
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और 33 के स्कोर तक बांग्लादेश की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। पहले ओवर में लिटन दास (0), दूसरे ओवर में सौम्य सरकार (5), तीसरे ओवर में 10 के स्कोर पर मुशफिकुर रहीम (1), छठे ओवर में 32 के स्कोर पर मोहम्मद नईम (17) और सातवें ओवर में 33 के स्कोर पर अफीफ होसैन (0) आउट हुए।
बांग्लादेश ने नौवें ओवर में 50 का स्कोर पार किया, लेकिन उसके बाद 11 रनों के अंदर उन्होंने आखिरी 5 विकेट गंवा दिए। 11वें ओवर में 62 के स्कोर पर लगातार दो गेंदों पर शमीम होसैन (19) और महेदी हसन (0) आउट हुए। 13वें ओवर में 62 के स्कोर पर महमुदुल्लाह भी 16 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद 15वें ओवर में 73 के स्कोर पर मुस्ताफ़िज़ुर रहमान (4) और शोरीफुल इस्लाम (0) भी आउट हो गए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ज़म्पा के अलावा मिचेल स्टार्स और जोश हेज़लवुड ने दो-दो एवं ग्लेन मैक्सवेल ने एक विकेट लिया।
लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 6.3 ओवर में दो विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। आरोन फिंच ने 20 गेंदों में 40 रनों की धुआंधार पारी खेली, वहीं डेविड वॉर्नर ने 14 गेंदों में 18 रन बनाये। मिचेल मार्श ने 5 गेंदों में 16 रनों की नाबाद पारी खेली और ग्लेन मैक्सवेल (0*) के साथ मिलकर टीम को 82 गेंद शेष रहते एकतरफा जीत दिला दी। बांग्लादेश की तरफ से तस्कीन अहमद और शोरीफुल इस्लाम ने एक-एक विकेट लिया।
सुपर 12 में ऑस्ट्रेलिया का आखिरी मुकाबला 6 नवंबर को वेस्टइंडीज के खिलाफ होगा और वो मैच उनके लिए जीतना जरूरी होगा। दूसरी तरफ बांग्लादेश की टीम 5 में से 5 मुकाबले गंवाकर घर लौटेगी।
T20 World Cup के सुपर 12 का शेड्यूल