ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराया, सेमीफाइनल के लिए ग्रुप 1 में मुकाबला रोमांचक 

T20 World Cup - Australia v West Indies
T20 World Cup - Australia v West Indies

T20 World Cup 2021 के सुपर 12 के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराया और चौथी जीत एवं बेहतर नेट रन रेट के साथ सेमीफाइनल की दावेदारी लगभग पक्की कर दी है। अबू धाबी में खेले गए ग्रुप 1 के मैच में वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 157/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 17वें ओवर में ही सिर्फ दो विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। वेस्टइंडीज की शुरुआत पहले दो ओवर में काफी तेज हुई, लेकिन तीसरे ओवर में 30 के स्कोर पर क्रिस गेल (9 गेंद 15) संभवतः वेस्टइंडीज के लिए आखिरी अंतरराष्ट्रीय पारी खेलकर आउट हुए। चौथे ओवर में 35 के स्कोर पर निकोलस पूरन (4) और रॉस्टन चेस (0) भी आउट हो गए। एविन लुईस ने 26 गेंदों में 29 और शिमरोन हेटमायर ने 28 गेंदों में 27 रनों की उपयोगी पारियां खेली, लेकिन 10वें ओवर में 70 के स्कोर पर लुईस और 13वें ओवर में 91 के स्कोर पर हेटमायर आउट हो गए।

वेस्टइंडीज ने 16वें ओवर में 100 का आंकड़ा पार किया। 18वें ओवर में 126 के स्कोर पर ड्वेन ब्रावो अपनी आखिरी अंतरराष्ट्रीय पारी में 12 गेंदों में 10 रन बनाकर आउट हो गए। किरोन पोलार्ड ने 31 गेंदों में 44 रनों की बढ़िया पारी खेली और टीम को 140 के पार पहुंचाया। आखिरी ओवर में 143 के स्कोर पर वह आउट हुए। आंद्रे रसेल ने 7 गेंदों में 18 रनों की तेज पारी खेली और टीम को 150 के पार पहुंचाया। जेसन होल्डर 1 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेज़लवुड ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। उनके अलावा मिचेल स्टार्क, एडम ज़म्पा और पैट कमिंस ने एक-एक विकेट लिया।

T20 World Cup - Australia v West Indies
T20 World Cup - Australia v West Indies

लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका चौथे ओवर में 33 के स्कोर पर लगा और अकील होसैन की गेंद पर आरोन फिंच 9 रन बनाकर आउट हुए। यहाँ से डेविड वॉर्नर ने मिचेल मार्श के साथ दूसरे विकेट के लिए 124 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाई। मिचेल मार्श ने 28 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और 32 गेंदों में 53 रन बनाकर 16वें ओवर में क्रिस गेल की गेंद पर 157 के स्कोर पर आउट हुए। डेविड वॉर्नर ने 29 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और 56 गेंदों में 89 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को 22 गेंद शेष रहते जीत दिला दी। ग्लेन मैक्सवेल खाता खोले बिना नाबाद रहे।

सुपर 12 के ग्रुप 1 की टॉप दो टीमों का फैसला इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच शारजाह में होने वाले मुकाबले से होगा। मौजूदा हालात देखते हुए इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के सेमीफाइनल में जाने की संभावना प्रबल है।

T20 World Cup के सुपर 12 का शेड्यूल

Quick Links