T20 World Cup 2021 के सुपर 12 के मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को 10 रनों से हराया, लेकिन नेट रन रेट के कारण ग्रुप 1 में तीसरे स्थान पर रहे और सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर सके। शारजाह में खेले गए ग्रुप 1 के आखिरी मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पहले खेलते हुए 189/2 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में इंग्लैंड 179/8 का स्कोर ही बना सकी।
ग्रुप 1 से इंग्लैंड (2.464) और ऑस्ट्रेलिया (1.216) ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया, वहीं दक्षिण अफ्रीका (0.739) पांच मैचों में चार जीत के बावजूद पीछे रह गई।
इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और दक्षिण अफ्रीका को पहला झटका तीसरे ओवर में 15 के स्कोर पर लगा, जब रीज़ा हेंड्रिक्स सिर्फ 2 रन बनाकर मोईन अली की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद रसी वैन डर डुसेन ने क्विंटन डी कॉक (27 गेंद 34) के साथ दूसरे विकेट के लिए 71 रन जोड़े। 12वें ओवर में 86 के स्कोर पर आदिल रशीद ने डी कॉक को पवेलियन भेजा।
इसके बाद वैन डर डुसेन ने एडेन मार्करम के साथ तीसरे विकेट के लिए 103 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाई और टीम को 180 के पार पहुंचाया। दक्षिण अफ्रीका ने 13 ओवर में 100 और 17 ओवर में 150 का आंकड़ा छूआ था। रसी वैन डर डुसेन ने 60 गेंदों में 94 और एडेन मार्करम ने 25 गेंदों में 52 रन की धुआंधार पारियां खेली।छठे ओवर
लक्ष्य के जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत तेज हुई लेकिन पांचवें ओवर में 38 के स्कोर पर जेसन रॉय (15 गेंद 20) रिटायर्ड हर्ट हो गए। छठे ओवर में 58 के स्कोर पर जोस बटलर (15 गेंद 26) और आठवें ओवर में 59 के स्कोर पर जॉनी बेयरस्टो (3 गेंद 1) आउट हुए और इंग्लैंड को दो बड़े झटके लगे। मोईन अली ने 27 गेंदों में 37 रनों की तेज पारी खेली और डेविड मलान के साथ 12वें ओवर में टीम को 100 के पार पहुंचाया, लेकिन 13वें ओवर में 110 के स्कोर पर आउट भी हो गए।
17वें ओवर में 145 के स्कोर पर डेविड मलान (26 गेंद 33) भी आउट हो गए, लेकिन उससे पहले दक्षिण अफ्रीका की टीम सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई थी। लियाम लिविंगस्टोन ने 17 गेंदों में 28 रनों की तेज पारी खेली, लेकिन 19वें ओवर में 165 के स्कोर पर वह आउट हो गए। आखिरी ओवर में 176 के स्कोर पर क्रिस वोक्स (3 गेंद 7), इयोन मॉर्गन (12 गेंद 17) और क्रिस जॉर्डन (0) लगातार तीन गेंदों पर आउट हो गए और कगिसो रबाडा ने हैट्रिक लेकर मैच की दिशा ही बदल दी। इंग्लैंड की टीम 179 के स्कोर तक ही पहुंच सकी और दक्षिण अफ्रीका ने मैच जीत लिया। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से कगिसो रबाडा ने तीन, तबरेज़ शम्सी और ड्वेन प्रिटोरियस ने दो-दो एवं एनरिक नॉर्टजे ने एक विकेट लिया।
T20 World Cup के सुपर 12 का शेड्यूल