T20 World Cup 2021 के सुपर 12 के मुकाबले में इंग्लैंड ने श्रीलंका को 26 रनों से हराया और लगातार चौथी जीत एवं बेहतर नेट रन रेट की वजह से सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है, वहीं चार मैचों में 3 हार के बाद श्रीलंका के सेमीफाइनल की उम्मीदें लगभग खत्म हो गई है। शारजाह में खेले गए ग्रुप 1 के मैच में इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 163/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में श्रीलंका की टीम 137 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जोस बटलर ने 101 रनों की बेहतरीन नाबाद शतकीय पारी खेली।
श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और इंग्लैंड की शुरुआत काफी खराब रही। पावरप्ले के 6 ओवर के अंदर ही इंग्लैंड को तीन बड़े झटके लगे और स्कोर 35/3 हो गया था। जेसन रॉय 9, डेविड मलान 6 और जॉनी बेयरस्टो खाता खोले बिना आउट हुए। हालाँकि इसके बाद जोस बटलर ने कप्तान इयोन मॉर्गन के साथ चौथे विकेट के लिए 112 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाई और टीम को संभाला। 19वें ओवर में 147 के स्कोर पर मॉर्गन 36 गेंदों में 40 रन बनाकर आउट हुए।
बटलर ने 67 गेंदों में 101 रनों की शानदार पारी खेली और टीम को 160 के पार पहुंचाया, जो एक समय काफी मुश्किल लग रहा था। बटलर ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया और अपनी पारी में 6 चौके और 6 छक्के लगाए। मोईन अली 1 रन बनाकर नाबाद रहे। श्रीलंका की तरफ से वानिन्दु हसरंगा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। उनके अलावा दुश्मांथा चमीरा ने एक विकेट लिया।
लक्ष्य के जवाब में श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पावरप्ले के उनके भी तीन विकेट गिर गए। पैथुम निसांका 1, कुसल परेरा 7 और चरिथ असलंका 21 रन बनाकर आउट हुए और स्कोर 34/3 हो गया। नौवें ओवर में 57 के स्कोर पर अविष्का फर्नांडो (13) और 11वें ओवर में 76 के स्कोर पर भानुका राजपक्सा (26) भी आउट हो गए।
वानिन्दु हसरंगा (21 गेंद 34) ने कप्तान दसुन शनाका (25 गेंद 26) के साथ छठे विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी निभाई और टीम के जीत की उम्मीद को बनाये रखा, लेकिन 17वें ओवर में 129 के स्कोर पर हसरंगा के आउट होने के बाद श्रीलंकाई पारी लड़खड़ा गई और 19 ओवर में पूरी टीम 137 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। श्रीलंका ने अपने आखिरी पांच विकेट सिर्फ 8 रनों के अंदर गँवा दिए। इंग्लैंड की तरफ से मोईन अली, क्रिस जॉर्डन और आदिल रशीद ने दो-दो एवं क्रिस वोक्स और लियाम लिविंगस्टोन ने एक-एक विकेट लिया।
सुपर 12 में इंग्लैंड का आखिरी मैच में 6 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका से सामना होगा, वहीं श्रीलंका का सामना 4 नवंबर को वेस्टइंडीज के खिलाफ होगा।
T20 World Cup के सुपर 12 का शेड्यूल