T20 World Cup 2021 के सुपर 12 में मैच में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को पांच विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। शारजाह में खेले गए ग्रुप 2 के मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 134/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में पाकिस्तान ने 19वें ओवर में 5 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। पाकिस्तान के हारिस रउफ ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए।
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। पहले विकेट के लिए न्यूजीलैंड की तरफ से डैरिल मिचेल (20 गेंद 27) और मार्टिन गप्टिल (20 गेंद 17) ने 36 रन जोड़े, लेकिन छठे ओवर में गप्टिल और नौवें ओवर में 54 के स्कोर पर मिचेल आउट हुए। 10वें ओवर में 56 के स्कोर पर जेम्स नीशम भी सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। 14वें ओवर में 90 के स्कोर पर केन विलियमसन (26 गेंद 25) के रन आउट होने से न्यूजीलैंड को बड़ा झटका लगा।
डेवन कॉनवे ने 24 गेंदों में 27 रनों की पारी खेली और ग्लेन फिलिप्स (15 गेंद 13) के साथ 15वें ओवर में 100 के पार पहुंचाया, लेकिन 18वें ओवर में दोनों के आउट होने से पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के 150 तक पहुंचने की उम्मीद को तोड़ दिया। 19वें ओवर में 125 के स्कोर पर टिम साइफर्ट (8) और पारी की आखिरी गेंद पर मिचेल सैंटनर (6) आउट हुए। पाकिस्तान की तरफ से हारिस रउफ के अलावा शाहीन अफरीदी, इमाद वसीम और मोहम्मद हफ़ीज़ ने एक-एक विकेट लिया।
लक्ष्य के जवाब में पाकिस्तान को पहला झटका छठे ओवर में लगा, जब 28 के स्कोर पर बाबर आज़म (11 गेंद 9) आउट हुए। नौवें ओवर में 47 के स्कोर पर फखर ज़मान (17 गेंद 11) और 11वें ओवर में 63 के स्कोर पर मोहम्मद हफ़ीज़ (6 गेंद 11) आउट हुए। मोहम्मद रिज़वान ने 34 गेंदों में 33 रनों की उपयोगी पारी खेली, लेकिन 12वें ओवर में 69 के स्कोर पर उनके आउट होने से पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा। 15वें ओवर में 87 के स्कोर पर इमाद वसीम (12 गेंद 11) भी चलते बने।
शोएब मलिक ने आसिफ अली के साथ 17वें ओवर में टीम को 100 के पार पहुंचाया और छठे विकेट के लिए 48 रनों की अविजित साझेदारी निभाकर टीम को 8 गेंद शेष रहते जीत दिला दी। शोएब मलिक ने 20 गेंदों में नाबाद 27 और आसिफ अली ने 12 गेंदों में नाबाद 27 रन बनाये। न्यूजीलैंड की तरफ से ईश सोढ़ी ने दो और मिचेल सैंटनर, ट्रेंट बोल्ट एवं टिम साउदी ने एक-एक विकेट लिया।
सुपर 12 में पाकिस्तान का अगला मैच 29 अक्टूबर को अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड का अगला मैच 31 अक्टूबर को भारत के खिलाफ होगा।
T20 World Cup के सुपर 12 का शेड्यूल