T20 World Cup 2021 के सुपर 12 के मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराकर तीसरी जीत दर्ज की। अबू धाबी में खेले गए ग्रुप 1 के मैच में पहले खेलते हुए बांग्लादेश की टीम 18.2 ओवर में सिर्फ 84 रन बनाकर ढेर हो गई, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 14वें ओवर में ही 4 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। दक्षिण अफ्रीका की जीत के साथ बांग्लादेश और श्रीलंका सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई।
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बवुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और यह काफी सही साबित हुआ। पावरप्ले के अंदर बांग्लादेश के 3 विकेट सिर्फ 24 के स्कोर पर गिर गए थे। मोहम्मद नईम 9 और सौम्य सरकार एवं मुशफिकुर रहीम खाता खोले बिना आउट हुए। आठवें ओवर में 34 के स्कोर पर महमुदुल्लाह (3) और नौवें ओवर में 34 के ही स्कोर पर अफीफ होसैन (0) भी आउट हो गए। लिटन दास ने 36 गेंदों में 24 रनों की पारी खेली, लेकिन 12वें ओवर में 45 के स्कोर पर वह भी आउट हो गए।
13वें ओवर में बांग्लादेश ने 50 का आंकड़ा पार किया। 16वें ओवर में 64 के स्कोर पर शमीम होसैन (20 गेंद 11) भी आउट हो गए। 18वें ओवर में 77 के स्कोर पर तस्कीन अहमद (3) रन आउट हुए। मेहदी हसन ने 24 गेंदों में 27 रनों की बढ़िया पारी खेली, लेकिन 19वें ओवर में 84 के स्कोर पर वह भी आउट हो गए। नासूम अहमद भी खाता खोले बिना आउट हुए और बांग्लादेश की पारी 84 रनों पर सिमट गई। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से कगिसो रबाडा और एनरिक नॉर्टजे ने तीन-तीन, तबरेज़ शम्सी ने दो और ड्वेन प्रिटोरियस ने एक विकेट लिया।
लक्ष्य के जवाब में दक्षिण अफ्रीका को भी शुरुआती झटके लगे और रीज़ा हेंड्रिक्स 4 एवं क्विंटन डी कॉक 16 रन बनाकर आउट हुए। छठे ओवर में एडेन मार्करम भी खता खोले बिना आउट हो गए और स्कोर 33/3 हो गया। यहाँ से टेम्बा बवुमा ने 28 गेंदों में 31 रनों की नाबाद पारी खेली और रसी वैन डर डुसेन (27 गेंद 22) के साथ 47 रनों की साझेदारी निभाई। 13वें ओवर में 80 के स्कोर पर वैन डर डुसेन के आउट होने के बाद डेविड मिलर (5*) ने 14वें ओवर में चौका लगाकर टीम को 39 गेंद शेष रहते जीत दिला दी। बांग्लादेश की तरफ से तस्कीन अहमद ने दो और नासूम अहमद ने एक विकेट लिया।
सुपर 12 में दक्षिण अफ्रीका का आखिरी मैच इंग्लैंड के खिलाफ 6 नवंबर को होगा, वहीं बांग्लादेश का सामना 4 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा।
T20 World Cup के सुपर 12 का शेड्यूल